भरतपुर. जिले के सभी मंडी यार्डों में कृषि जिन्सों के क्रय-विक्रय का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से सुचारू ढंग से शुरू हो गया है. कोरना संक्रमण से बचाव के लिए कृषि उपज मंडी समिति की ओर से भरतपुर शहर के दोनों मंडी यार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 की पालना की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी की पालना की जा रही है.
वहीं मंडी में कृषकों के आने की संख्या नियंत्रित की गई है. साथ ही भरतपुर शहर में दोनों मंडी यार्डों में सैनिटाइजेशन चैम्बर बनाए गए हैं, जिससे ट्रक, ट्रैक्टर सभी वाहन और व्यक्ति सैनिटाइज होने के बाद ही यार्ड में प्रवेश कर सकेत हैं. किसानों और पल्लेदारों की सुरक्षा के लिए हाथ धोने के लिए दो वाशवेशन (सिंक) स्टैण्ड लगाए गए हैं. साथ ही मंडी यार्ड में मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं. संक्रमण से बचाव के लिए मंडी यार्डों में हर दिन सोडियम हाइपोक्लोराइट का कम्प्रेसर ट्रैक्टर मशीन और जीप में लगी कम्प्रेसर स्प्रे मशीन से सभी दुकानों और मंडी यार्ड में छिड़काव कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बुझ गए 'चराग': हफ्ते भर के अंदर तीनों भाइयों की मौत, एक था Corona Positive
बताया जा रहा है कि यार्डों में माइक सेट (लाउड स्पीकर) पर एडवाईजरी और आवश्यक संदेश की मुनादी भी कराई जा रही है. वहीं किसानों के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए यार्ड में भीड़ वाली जगहों पर 1-1 मीटर की दूरी पर गोले बनवाए गए हैं. साथ ही यार्ड में चाय-पानी की कैन्टीन पूर्णत बन्द है. इन सब की पालना के लिए यार्ड में ड्रोन से लगातार नजर रखी जा रही है.
5 दिन में 4278 किसानों के रजिस्ट्रेशन
प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9783110555 पर 14 अप्रैल से 18 अप्रैल शाम 4 बजे तक 4,278 किसानों के रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं, जबकि 1 लाख 44 हजार 686 कॉल आ चुके हैं. गौरतलब है कि 15 अप्रैल से जिले के किसानों के जिंस बिक्री के लिए सभी मंडी यार्ड खोल दिए गए हैं.