डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे में लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती होने के बावजूद तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस दौरान नगर रोड स्थित चुंगी के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री करते एक व्यक्ति को डीग थाना पुलिस ने पकड़ा है.
पुलिस के अनुसार उपखंड क्षेत्र के गांव बरावली निवासी सुखवीर नगर रोड स्थित उसकी दुकान पर तंबाकू उत्पादों को महंगे दामों में बेचने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस ने मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया.
पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने काटा 5 करोड़ का चालान
पुलिस ने बताया कि आरोपित के कब्जे से 22 पैकेट तंबाकू और 30 पैकेट बीड़ी के बरामद किये हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सुखवीर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई देख प्रतिबंध गुटखा बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वह अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग खड़े हुए.