ETV Bharat / state

मेवात में दो राज्यों की पुलिस की दबिश, ठगों की तलाश में चलाया सर्च ऑपरेशन - बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन

अंबाला साइबर क्राइम एवं छत्तीसगढ़ पुलिस ने भरतपुर के कामां मेवात क्षेत्र के गांवों में दबिश दी. इस कार्रवाई से ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाश भूमिगत हो गए.

search operation of police in Mewat and Kaman
मेवात में दो राज्यों की पुलिस की दबिश, ठगों की तलाश में चलाया सर्च ऑपरेशन
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 4:27 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो राज्यों की पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से विलंग गांवड़ी सहित अन्य गावों में सर्च ऑपरेशन चलाकर ठगों की तलाश की गई. दबिश के चलते ठग भूमिगत हो गए हैं.

एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़े ही व्यापक स्तर पर चल रहा है. अन्य राज्यों के भोले-भाले लोगों को ठग बदमाश अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. इन बदमाशों की तलाश में अन्य राज्यों की पुलिस कामां मेवात क्षेत्र में आती है. मेवात क्षेत्र में अन्य राज्यों की पुलिस को स्थानीय पुलिस सहयोग करती है और बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके सुपुर्द किया जाता है.

पढ़ेंः अलवर: ऑनलाइन ठग गिरोह के 19 सदस्य गिरफ्तार..बदमाशों के खिलाफ देशभर में दर्ज हैं 200 से ज्यादा FIR

मंगलवार को अंबाला साइबर क्राइम टीम के साथ कामां थाना पुलिस की इमदाद उपलब्ध कराते हुए विलंग गांव सहित अन्य ठिकानों पर बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम भी ऑनलाइन ठगों की तलाश में मेवात क्षेत्र में पहुंची थी. जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में गांवडी गांव सहित ठगों के अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश की गई. लेकिन लगातार पुलिस की कार्रवाई के चलते ठग बदमाश भूमिगत हो गए.

पढ़ेंः राजस्थान : अंतर्राष्‍ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

सोमवार को साइबर ठगी के मामले में कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव एवं डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश बलाई ने अलग-अलग खेतों में दो आरोपियों को पकड़ा था. जिनसे 3 लाख 34 हजार रुपए, दस्तावेज, बाइक व 23 सिम बरामद की गई थी. जिनका एक साथी अब्बास करीब 30 लाख से भरे हुए बैग को लेकर फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश में कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में नंदेरा बास सहित आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो राज्यों की पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से विलंग गांवड़ी सहित अन्य गावों में सर्च ऑपरेशन चलाकर ठगों की तलाश की गई. दबिश के चलते ठग भूमिगत हो गए हैं.

एएसपी हिम्मत सिंह ने बताया कि कामां मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़े ही व्यापक स्तर पर चल रहा है. अन्य राज्यों के भोले-भाले लोगों को ठग बदमाश अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. इन बदमाशों की तलाश में अन्य राज्यों की पुलिस कामां मेवात क्षेत्र में आती है. मेवात क्षेत्र में अन्य राज्यों की पुलिस को स्थानीय पुलिस सहयोग करती है और बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके सुपुर्द किया जाता है.

पढ़ेंः अलवर: ऑनलाइन ठग गिरोह के 19 सदस्य गिरफ्तार..बदमाशों के खिलाफ देशभर में दर्ज हैं 200 से ज्यादा FIR

मंगलवार को अंबाला साइबर क्राइम टीम के साथ कामां थाना पुलिस की इमदाद उपलब्ध कराते हुए विलंग गांव सहित अन्य ठिकानों पर बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम भी ऑनलाइन ठगों की तलाश में मेवात क्षेत्र में पहुंची थी. जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश के नेतृत्व में गांवडी गांव सहित ठगों के अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश की गई. लेकिन लगातार पुलिस की कार्रवाई के चलते ठग बदमाश भूमिगत हो गए.

पढ़ेंः राजस्थान : अंतर्राष्‍ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

सोमवार को साइबर ठगी के मामले में कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव एवं डीएसटी टीम प्रभारी मुकेश बलाई ने अलग-अलग खेतों में दो आरोपियों को पकड़ा था. जिनसे 3 लाख 34 हजार रुपए, दस्तावेज, बाइक व 23 सिम बरामद की गई थी. जिनका एक साथी अब्बास करीब 30 लाख से भरे हुए बैग को लेकर फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश में कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में नंदेरा बास सहित आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.