ETV Bharat / state

भरतपुरः एसडीएम ने निकाली 34 ग्राम पंचायतों की लॉटरी, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण रहे मौजूद

भरतपुर के कामां पंचायत समिति के लिए 34 ग्राम पंचायत सरपंच के लिए लॉटरी निकाली गई. जिनमें 3 ग्राम पंचायतों को एससी के लिए, 7 ग्राम पंचायतों को ओबीसी, 24 ग्राम पंचायतों को सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है.

rajasthan news, सरपंच के लिए लॉटरी, कामां पंचायत समिति, 34 ग्राम पंचायतों की लॉटरी, bharatpur news
ग्राम पंचायतों की लॉटरी
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:17 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले में शनिवार को उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा की ओर से कामां पंचायत समिति सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 34 ग्राम पंचायत सरपंच के लिए लॉटरी निकाली गई. जिनमें 3 ग्राम पंचायतों को एससी के लिए, 7 ग्राम पंचायतों को ओबीसी, 24 ग्राम पंचायतों को सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है. जिनमें13 महिला सामान के लिए, एक महिला एससी के लिए, 3 पंचायतों को महिला ओबीसी के लिए और 11 पंचायतों सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है.

34 ग्राम पंचायतों की लॉटरी

उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि सबसे पहले एससी के लिए लॉटरी निकाली गई. जिनमें अकाता, करमुका, जुरहरी एससी के लिए आरक्षित की गई. जिनमें जुरहरी को एससी महिला घोषित किया गया. इसके बाद ओबीसी की लॉटरी निकाली गई है. जिसमें बिलौंद, जुरहरा, नौनेरा, धर्मशाला, ऐचवाड़ा, ऊदाका और धिलावटी को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर सामने आया कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री

जिसमें धिलावटी, ऐंचवाड़ा, धर्मशाला ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई. साथ ही पल्ला, सहेड़ा पाई, गड़ाजान, मूसेपुर, खेडली, गुमानी, गढीझीलपट्टी, बामनी, बौलखेड़ा, बरौलीधाऊ, भंडारा,लेवडा, सौनोखर को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है. बाकी शेष 11 ग्राम पंचायत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं. यह सभी लॉटरी न्यायालय के निर्णय के अधीन ही रहेंगी. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पूर्व प्रधान जलीस खान सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

कामां (भरतपुर). जिले में शनिवार को उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा की ओर से कामां पंचायत समिति सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 34 ग्राम पंचायत सरपंच के लिए लॉटरी निकाली गई. जिनमें 3 ग्राम पंचायतों को एससी के लिए, 7 ग्राम पंचायतों को ओबीसी, 24 ग्राम पंचायतों को सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है. जिनमें13 महिला सामान के लिए, एक महिला एससी के लिए, 3 पंचायतों को महिला ओबीसी के लिए और 11 पंचायतों सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है.

34 ग्राम पंचायतों की लॉटरी

उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि सबसे पहले एससी के लिए लॉटरी निकाली गई. जिनमें अकाता, करमुका, जुरहरी एससी के लिए आरक्षित की गई. जिनमें जुरहरी को एससी महिला घोषित किया गया. इसके बाद ओबीसी की लॉटरी निकाली गई है. जिसमें बिलौंद, जुरहरा, नौनेरा, धर्मशाला, ऐचवाड़ा, ऊदाका और धिलावटी को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर सामने आया कोरोना वायरस का एक संदिग्ध यात्री

जिसमें धिलावटी, ऐंचवाड़ा, धर्मशाला ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई. साथ ही पल्ला, सहेड़ा पाई, गड़ाजान, मूसेपुर, खेडली, गुमानी, गढीझीलपट्टी, बामनी, बौलखेड़ा, बरौलीधाऊ, भंडारा,लेवडा, सौनोखर को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है. बाकी शेष 11 ग्राम पंचायत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं. यह सभी लॉटरी न्यायालय के निर्णय के अधीन ही रहेंगी. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पूर्व प्रधान जलीस खान सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Intro:
एंकर, शनिवार को उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने कामां पंचायत समिति सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 34 ग्राम पंचायत सरपंच के लिए लॉटरी निकाली गई। जिनमें 3 ग्राम पंचायतों को एससी के लिए आरक्षित किया गया 7 ग्राम पंचायतों को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया 24 ग्राम पंचायतों को सामान्य के लिए आरक्षित किया गया जिनमें13 महिला सामान के लिए आरक्षित किया गया एक महिला एससी के लिए आरक्षित 3 पंचायतों को महिला ओबीसी के लिए आरक्षित की गई तथा 11 पंचायतों सामान्य है।
उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि पंचायती राज चुनावों के लिए कामां पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें सबसे पहले एससी के लिए लॉटरी निकाली गई जिनमें अकाता, करमुका, जुरहरी एससी के लिए आरक्षित की गई जिनमें जुरहरी को एससी महिला घोषित किया गया. जिसके बाद ओबीसी की लॉटरी निकाली गई. जिसमें बिलौंद, जुरहरा, नौनेरा, धर्मशाला, ऐचवाड़ा, ऊदाका और धिलावटी, को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया. जिसमें धिलावटी, ऐंचवाड़ा, धर्मशाला ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई. तथा पल्ला सहेड़ा पाई गड़ाजान मूसेपुर खेडली गुमानी गढीझीलपट्टी, बामनी, बौलखेड़ा, बरौलीधाऊ, भंडारा,लेवडा, सौनोखर को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बाकी शेष 11 ग्राम पंचायत सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं। यह सभी लॉटरी न्यायालय के निर्णय के अधीन ही रहेंगी। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पूर्व प्रधान जलीस खान सहित ग्रामीण ब जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बाइट बनवारी लाल शर्मा एसडीएम कामां।Body:कामां में एसडीएम ने निकाली 34 ग्राम पंचायतों की लॉटरी, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण रहे मौजूद।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.