भरतपुर. बेटी की शादी का कार्ड बांटने गए पिता की बाइक की डिग्गी से 3.50 लाख रुपए चोरी होने का (money stolen from person's bike) मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पीड़ित ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
चिकसाना थाना क्षेत्र के इकरन गांव निवासी राजपाल ने मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी की शादी 20 अप्रैल को होनी है. वह 13 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे भरतपुर शहर की पुष्प वाटिका कॉलोनी के निवासी वीर सिंह उपाध्याय के घर पर अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने गया था. इस दौरान उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी थी. परिचित के घर से जब वो बहार निकला तो उसकी बाईक से पैसे (3.50 lakh rupees stolen from bike) गायब थे.
पढ़ेंः धौलपुर में चिकित्सक की बाइक की डिग्गी से 1 लाख रुपए पार
पीड़ित ने बताया कि वह बैंक से 3.50 लाख के नोट बदलकर नए नोटों की गड्डी ले जाने वाला था. पीड़ित ने पुष्प वाटिका निवासी वीरी सिंह उपाध्याय के पड़ोसी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया (Victim filed a case of theft of money) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है (bharatpur police in action).