ETV Bharat / state

भरतपुर: RPF जवानों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप, घायल महिला अस्पताल में भर्ती - भरतपुर खबर

भरतपुर के बयाना में एक व्यक्ति ने आरपीएफ जवानों पर हफ्ता वसूली और महिला के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.

महिला से मारपीट, assaulting a woman
महिला से मारपीट
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:20 AM IST

बयाना (भरतपुर). बयाना कस्बे के नगला जल सिंह निवासी एक व्यक्ति ने आरपीएफ कर्मियों पर हफ्ता वसूली और महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घायल महिला बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है. घटना को लेकर पीड़िता के जेठ अजय ने बयाना पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है.

आरपीएफ कर्मियों पर घर में घुसकर महिला से मारपीट का आरोप

पीड़िता अजय जाट ने बताया कि वह और उसका भाई ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता है. उनका आरपीएफ चौकी के आगे से आना जाना रहता है. उनका आरोप है कि इस रास्ते से निकलने पर आरपीएफ कर्मी हफ्ता वसूली करना चाहते हैं. मंगलवार शाम को उसका भाई रीको से मलबे के ट्रैक्टर को खातेदारी की खेती में खाली करके जा रहा था.

पीड़ित का आरोप है कि उस समय एसआई मुकेश और सिपाही रूपेश आ गए और जबरदस्ती मलबे के भरे ट्रैक्टर को बयाना चौकी पर ले गए. मना किया तो मुकेश और रूपेश ने लाठी-डंडों से उसके भाई के साथ मारपीट की. ऐसे में वह भागकर घर पहुंच गया. जिसके पीछे-पीछे आरपीएफ कर्मी भी पहुंच गए और घर में महिला पिंकी के साथ भी उन्होंने मारपीट की.

पढ़ें: भरतपुर में बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन

वहीं आरपीएफ चौकी प्रभारी मुकेश चौधरी का कहना है कि रेलवे की जमीन पर ट्रैक्टर-टैंकरों से रीको के मलबे को खाली करने की शिकायत मिल रही थी. एडीएम सिटी के आदेशों पर कार्रवाई करने गए थे, जिसके बाद एक ट्रैक्टर-टैंकर को जब्त कर, चालक को गिरफ्तार किया है. उधर, घायल महिला पिंकी को परिजनों ने बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

बयाना (भरतपुर). बयाना कस्बे के नगला जल सिंह निवासी एक व्यक्ति ने आरपीएफ कर्मियों पर हफ्ता वसूली और महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घायल महिला बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है. घटना को लेकर पीड़िता के जेठ अजय ने बयाना पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है.

आरपीएफ कर्मियों पर घर में घुसकर महिला से मारपीट का आरोप

पीड़िता अजय जाट ने बताया कि वह और उसका भाई ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता है. उनका आरपीएफ चौकी के आगे से आना जाना रहता है. उनका आरोप है कि इस रास्ते से निकलने पर आरपीएफ कर्मी हफ्ता वसूली करना चाहते हैं. मंगलवार शाम को उसका भाई रीको से मलबे के ट्रैक्टर को खातेदारी की खेती में खाली करके जा रहा था.

पीड़ित का आरोप है कि उस समय एसआई मुकेश और सिपाही रूपेश आ गए और जबरदस्ती मलबे के भरे ट्रैक्टर को बयाना चौकी पर ले गए. मना किया तो मुकेश और रूपेश ने लाठी-डंडों से उसके भाई के साथ मारपीट की. ऐसे में वह भागकर घर पहुंच गया. जिसके पीछे-पीछे आरपीएफ कर्मी भी पहुंच गए और घर में महिला पिंकी के साथ भी उन्होंने मारपीट की.

पढ़ें: भरतपुर में बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन

वहीं आरपीएफ चौकी प्रभारी मुकेश चौधरी का कहना है कि रेलवे की जमीन पर ट्रैक्टर-टैंकरों से रीको के मलबे को खाली करने की शिकायत मिल रही थी. एडीएम सिटी के आदेशों पर कार्रवाई करने गए थे, जिसके बाद एक ट्रैक्टर-टैंकर को जब्त कर, चालक को गिरफ्तार किया है. उधर, घायल महिला पिंकी को परिजनों ने बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.