भरतपुर. परिवहन विभाग की पहल पर मंगलवार को भरतपुर में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई. इस दौरान आरटीओ विभाग के सभी अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे. जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सावधानी से वाहन चलाने की शपथ दिलवाई और सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि मंगलवार से परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया है. बुधवार को सभी पुलिसकर्मियों को यातायात के नियमों की पालना करने की शपथ दिलवाई गई.
पढ़ें. स्पेशल: जयपुर मेट्रो को घाटे से उबारने में विफल रहे तमाम प्रयास, अब शुरु किया ये कॉन्सेप्ट
उन्होंने बताया, कि लोगों को जागरूक करने के लिए ये रथ रवाना किया गया है. इस रथ के माध्यम से आमजन को यातायात के नियमों के बारे में बताया जाएगा. आरटीओ विभाग की तरफ से टेम्पलेट छपवाए गए हैं, जिसमें सड़क पर चलने के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.