ETV Bharat / state

Bharatpur Panchayat Election: पंचायतीराज चुनावों में निर्दलीयों ने फहराया परचम, 272 में से 165 वार्डों में दर्ज की जीत...BJP तीसरे स्थान पर - Bharatpur Panchayat Election result

भरतपुर के 4 पंचायत समिति के परिणाम (Bharatpur Panchayat Election Result) घोषित हो चुका है. जिसमें निर्दलीयों का बोलबाला रहा है. वहीं कई समितियों में परिजनों की जीत से मंत्रियों और विधायकों की साख बच गई.

Rajasthan Panchayat Election, Bharatpur news
Rajasthan Panchayat Election
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 8:20 PM IST

भरतपुर. जिला परिषद चुनाव का परिणाम शनिवार देर शाम को जारी हो गया. जिला परिषद के 37 वार्डों में से 17 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं भाजपा के जिला प्रमुख के दावेदार जगत सिंह ने 5185 मतों से जीत हासिल कर कहा कि भाजपा ने एकजुट होकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा है और बहुमत के साथ जीत कर आए हैं.

जिला परिषद के 37 वार्डों के आए परिणामों में भाजपा ने कांग्रेश को पीछे छोड़ते हुए 37 वार्डों में जीत हासिल की. कांग्रेस के 14, बसपा के 2 और निर्दलीय 4 प्रत्याशी जीते. ऐसे में जिला परिषद का बोर्ड बनाने का बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों पर दारोमदार रहेगा.

जिला परिषद सदस्य के रूप में वार्ड नंबर 8 से जीत हासिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह मतगणना स्थल एमएसजे कॉलेज पहुंचे. यहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई. भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के दावेदार जगत सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 3 साल के कांग्रेस के कार्यकाल और उनके विकास कार्यों से वह पूरी तरह से असंतुष्ट हैं. यही वजह है कि भाजपा ने एकजुट होकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा है और बहुमत हासिल किया है. साथ ही जिले की जनता ने भी विकास और भाजपा को जिताकर अपना समर्पण जताया है.

जिला परिषद सदस्य जगत सिंह ने दावा किया कि भाजपा का बोर्ड बनेगा और पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे. जिला परिषद में फंड की कोई कमी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में पोखर खुदवाना, सड़कें बनवाना, नलकूप लगवाना जैसे कार्य करवाए जाएंगे.

61% निर्दलीय प्रत्याशी जीते

पंचायती राज चुनावों में शनिवार को निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा और कांग्रेसी पार्टियों के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए परचम फहरा दिया. जिले की 12 पंचायत समितियों में 272 वार्डों में से निर्दलीय प्रत्याशियों ने 165 वार्ड में जीत दर्ज की है. पंचायती राज के चुनावों में भरतपुर जिले में कांग्रेस दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर रही.

बता दें कि कुल प्रत्याशियों में से जीतने वाले 61% निर्दलीय प्रत्याशी हैं. हालांकि माना जा रहा है कि जीते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों में से अधिकतर जल्द ही कांग्रेसी और भाजपा में से किसी ना किसी पार्टी का दामन थाम लेंगे.

शनिवार सुबह 9 बजे से एमएसजी कॉलेज परिसर में पंचायती राज चुनावों की मतगणना शुरू हो गई, जोकि करीब दोपहर बाद 2:30 बजे तक चलती रही. जिले की 12 पंचायत समिति के 272 वार्डों में से 165 निर्दलीय प्रत्याशी, कांग्रेस के 60, बीजेपी के 42 और बीएसपी के 4 प्रत्याशी जीते.

रोचक मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी जीता

मतगणना के दौरान पंचायत समिति नगर के वार्ड नंबर 2 में रोचक मुकाबला रहा. यहां निर्दलीय राजू और बीजेपी के सीताराम प्रत्याशियों के 1257-1257 मत आए. ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की लॉटरी निकाली, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सीताराम विजई घोषित किए गए.

यह भी पढ़ें. पंचायत समिति की मतगणना, कहां किसे कितनी सीटें मिली...यहां देखें

साथ ही पंचायत समिति चुनाव में मंत्रियों और विधायकों की साख भी बच गई है. वैर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 5 से मंत्री भजन लाल जाटव की पुत्रवधू साक्षी और वार्ड नंबर 12 से बेटी सुमन जीत चुकी हैं. साथ ही कामां विधायक जाहिदा खान (Kaman MLA Zahida Khan) के बेटे साजिद पहाड़ी पंचायत समिति के वार्ड नंबर 22 से जीत चुके हैं. बेटी शहनाज पहले ही निर्विरोध जीत चुकी हैं. वहीं नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का बेटा हिमांशु अवाना भी निर्विरोध जीत चुका है.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2021 : जयपुर पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी...22 में से 10 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय, 1 पर RLP का बोलबाला

जिला परिषद के चुनाव में वार्ड 1 हलीमा खान जीती, वार्ड नंबर 24 से सुनीता बीजेपी से, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी प्रत्याशी वंदना, वार्ड 34 से समशू हसन बीएसपी से और वार्ड 31 से शिखा शर्मा बीजेपी से जीत गईं.

पंचायत समिति वार जीत का गणित

कामां में भाजपा के 4, कांग्रेस 6, निर्दलीय 13, 2 निर्विरोध प्रत्याशी जीते हैं. नगर में भाजपा के 4, कांग्रेस के 8, निर्दलीय 16 और निर्विरोध 1 प्रत्याशी जीता है. पहाड़ी में भाजपा के 2,कांग्रेस के 11, 16 निर्दलीय जीते. भुसावर में भाजपा-4, कांग्रेस-4, 11 निर्दलीय जीते. बयाना में भाजपा के 4, कांग्रेस 3, 16 निर्दलीय जीते. डीग में भाजपा 2, कांग्रेस 3, निर्दलीय 14 जीते. वहीं कुम्हेर में भाजपा 5, कांग्रेस 0, निर्दलीय 13, बसपा से 1 प्रत्याशी जीता है. नदबई में भाजपा 2, कांग्रेस 1, निर्दलीय 22, बसपा 1, निर्विरोध 1 जीता.

साथ ही सेवर में भाजपा 4, कांग्रेस 5, निर्दलीय 15, निर्विरोध 1 जीता, उच्चैन में भाजपा 1, कांग्रेस 4, निर्दलीय 7, बसपा 2, निर्विरोध 1 जीता. वैर में भाजपा 4, कांग्रेस 3, निर्दलीय 10 और निर्विरोध 1जीता. रूपवास में भाजपा 6, कांग्रेस 9, निर्विरोध 8 जीते.

भरतपुर. जिला परिषद चुनाव का परिणाम शनिवार देर शाम को जारी हो गया. जिला परिषद के 37 वार्डों में से 17 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. वहीं भाजपा के जिला प्रमुख के दावेदार जगत सिंह ने 5185 मतों से जीत हासिल कर कहा कि भाजपा ने एकजुट होकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा है और बहुमत के साथ जीत कर आए हैं.

जिला परिषद के 37 वार्डों के आए परिणामों में भाजपा ने कांग्रेश को पीछे छोड़ते हुए 37 वार्डों में जीत हासिल की. कांग्रेस के 14, बसपा के 2 और निर्दलीय 4 प्रत्याशी जीते. ऐसे में जिला परिषद का बोर्ड बनाने का बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों पर दारोमदार रहेगा.

जिला परिषद सदस्य के रूप में वार्ड नंबर 8 से जीत हासिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह मतगणना स्थल एमएसजे कॉलेज पहुंचे. यहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई. भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के दावेदार जगत सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 3 साल के कांग्रेस के कार्यकाल और उनके विकास कार्यों से वह पूरी तरह से असंतुष्ट हैं. यही वजह है कि भाजपा ने एकजुट होकर जिला परिषद का चुनाव लड़ा है और बहुमत हासिल किया है. साथ ही जिले की जनता ने भी विकास और भाजपा को जिताकर अपना समर्पण जताया है.

जिला परिषद सदस्य जगत सिंह ने दावा किया कि भाजपा का बोर्ड बनेगा और पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे. जिला परिषद में फंड की कोई कमी नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में पोखर खुदवाना, सड़कें बनवाना, नलकूप लगवाना जैसे कार्य करवाए जाएंगे.

61% निर्दलीय प्रत्याशी जीते

पंचायती राज चुनावों में शनिवार को निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा और कांग्रेसी पार्टियों के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए परचम फहरा दिया. जिले की 12 पंचायत समितियों में 272 वार्डों में से निर्दलीय प्रत्याशियों ने 165 वार्ड में जीत दर्ज की है. पंचायती राज के चुनावों में भरतपुर जिले में कांग्रेस दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर रही.

बता दें कि कुल प्रत्याशियों में से जीतने वाले 61% निर्दलीय प्रत्याशी हैं. हालांकि माना जा रहा है कि जीते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों में से अधिकतर जल्द ही कांग्रेसी और भाजपा में से किसी ना किसी पार्टी का दामन थाम लेंगे.

शनिवार सुबह 9 बजे से एमएसजी कॉलेज परिसर में पंचायती राज चुनावों की मतगणना शुरू हो गई, जोकि करीब दोपहर बाद 2:30 बजे तक चलती रही. जिले की 12 पंचायत समिति के 272 वार्डों में से 165 निर्दलीय प्रत्याशी, कांग्रेस के 60, बीजेपी के 42 और बीएसपी के 4 प्रत्याशी जीते.

रोचक मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी जीता

मतगणना के दौरान पंचायत समिति नगर के वार्ड नंबर 2 में रोचक मुकाबला रहा. यहां निर्दलीय राजू और बीजेपी के सीताराम प्रत्याशियों के 1257-1257 मत आए. ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की लॉटरी निकाली, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी सीताराम विजई घोषित किए गए.

यह भी पढ़ें. पंचायत समिति की मतगणना, कहां किसे कितनी सीटें मिली...यहां देखें

साथ ही पंचायत समिति चुनाव में मंत्रियों और विधायकों की साख भी बच गई है. वैर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 5 से मंत्री भजन लाल जाटव की पुत्रवधू साक्षी और वार्ड नंबर 12 से बेटी सुमन जीत चुकी हैं. साथ ही कामां विधायक जाहिदा खान (Kaman MLA Zahida Khan) के बेटे साजिद पहाड़ी पंचायत समिति के वार्ड नंबर 22 से जीत चुके हैं. बेटी शहनाज पहले ही निर्विरोध जीत चुकी हैं. वहीं नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का बेटा हिमांशु अवाना भी निर्विरोध जीत चुका है.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव 2021 : जयपुर पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी...22 में से 10 पर कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय, 1 पर RLP का बोलबाला

जिला परिषद के चुनाव में वार्ड 1 हलीमा खान जीती, वार्ड नंबर 24 से सुनीता बीजेपी से, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी प्रत्याशी वंदना, वार्ड 34 से समशू हसन बीएसपी से और वार्ड 31 से शिखा शर्मा बीजेपी से जीत गईं.

पंचायत समिति वार जीत का गणित

कामां में भाजपा के 4, कांग्रेस 6, निर्दलीय 13, 2 निर्विरोध प्रत्याशी जीते हैं. नगर में भाजपा के 4, कांग्रेस के 8, निर्दलीय 16 और निर्विरोध 1 प्रत्याशी जीता है. पहाड़ी में भाजपा के 2,कांग्रेस के 11, 16 निर्दलीय जीते. भुसावर में भाजपा-4, कांग्रेस-4, 11 निर्दलीय जीते. बयाना में भाजपा के 4, कांग्रेस 3, 16 निर्दलीय जीते. डीग में भाजपा 2, कांग्रेस 3, निर्दलीय 14 जीते. वहीं कुम्हेर में भाजपा 5, कांग्रेस 0, निर्दलीय 13, बसपा से 1 प्रत्याशी जीता है. नदबई में भाजपा 2, कांग्रेस 1, निर्दलीय 22, बसपा 1, निर्विरोध 1 जीता.

साथ ही सेवर में भाजपा 4, कांग्रेस 5, निर्दलीय 15, निर्विरोध 1 जीता, उच्चैन में भाजपा 1, कांग्रेस 4, निर्दलीय 7, बसपा 2, निर्विरोध 1 जीता. वैर में भाजपा 4, कांग्रेस 3, निर्दलीय 10 और निर्विरोध 1जीता. रूपवास में भाजपा 6, कांग्रेस 9, निर्विरोध 8 जीते.

Last Updated : Sep 4, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.