ETV Bharat / state

Action Against Ration Dealer: गरीबों के हिस्से के 260 क्विंटल गेहूं डकार गया राशन डीलर, आरोपी का प्राधिकार पत्र निलंबित - Ration dealer dumped 260 quintals of wheat

खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को उपलब्ध कराए जाने वाले 260 क्विंटल गेहूं का एक उचित मूल्य दुकानदार ने डकार लिया. इस बात की पुष्टि क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रभारी मनीष शर्मा ने दस्तावेज को प्रस्तुत करते हुए की. फिलहाल दुकानदार के प्राधिकार पत्र को निलंबित कर दिया (Ration dealer dumped 260 quintals of wheat) गया है.

Action Against Ration Dealer
Action Against Ration Dealer
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:59 PM IST

भरतपुर. खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को उपलब्ध कराए जाने वाले 260 क्विंटल गेहूं को एक उचित मूल्य दुकानदार ने खुर्द बुर्द कर दिया. यह गेंहू उचित मूल्य दुकानदार की ओर से पात्र 520 परिवारों को वितरित किया जाना था, लेकिन गरीब परिवारों को बांटा जाने वाला यह राशन दुकानदार डकार गया. दुकानदार ने गेहूं और चीनी का गबन किया. विभाग की ओर से जब जांच की गई तो इस अनियमितता का खुलासा हुआ. इस मामले में विभाग ने दुकानदार के प्राधिकार पत्र को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ थाना सेवर में मामला भी दर्ज कराया (Ration dealer dumped 260 quintal of wheat) है.

ऐसे हुआ खुलासा: दर्ज कराई रिपोर्ट में रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पवन अग्रवाल ने लिखा है कि, 30 मार्च 2022 को दुकान का निरीक्षण किया गया. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दुकान में 53.88 क्विंटल गेहूं का स्टॉक और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चीनी का स्टॉक पाया गया. बता दें कि उस समय तक डीलर के पास खाद्य सुरक्षा योजना के अप्रैल माह के वितरण के लिए 99.28 क्विंटल गेहूं, मार्च के माह का प्रधान मंत्री गरीब अन्न योजना का 93.19 क्विंटल गेहूं की आपूर्ति थाेक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से की जा चुकी थी. इस प्रकार मौके पर गेहूं का वांछित स्टॉक 290.51 क्विंटल था. जबकि भौतिक सत्यापन पर 51. 20 क्विंटल गेहूं का स्टॉक ही पाया गया. बता दें कि यह जांच डीलर के प्राधिकृत वितरण स्थल पर डीलर की उपस्थिति में ही की गई. इस प्रकार जांच के वक्त 239.31 क्विंटल गेहूं और 50.02 किग्रा चीनी उपलब्ध नहीं पाए (Ration dealer dumped 260 quintals of wheat) गए.

पढ़ें. Ration dealer arrested by Dungarpur Police : 600 क्विंटल गेहूं के गबन का आरोपी राशन डीलर गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की तलाश

प्राधिकार पत्र किया निलंबित: जांच में गेहूं और चीनी का स्टॉक कम पाए जाने पर डीलर का प्राधिकार पत्र 31 मार्च 2022 को निलंबित किया गया. विभाग ने उसे कारण बताओ नोटिस 4 अप्रेल को भेजी थी. जुगल किशोर की निलंबन अवधि में वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 7 अप्रेल को अजय सिंह को अधिकृत किया गया था. 8 अप्रेल को जुगल किशोर ने स्वयं की प्राधिकृत दुकान में से 51.20 क्विंटल गेहूं, पास की दूसरी दुकान से 171 क्विंटल गेहूं और पोस मशीन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अधिकृत डीलर अजय सिंह को उपलब्ध कराई गई (Action Against Ration Dealer In Bharatpur ) थी.

निलंबन के बावजूद उठा लिया गेहूं: इधर जब क्रय-विक्रय सहकारी समिति से डीलर अजय सिंह ने संपर्क किया, तो पता चला कि निलंबन के बावजूद डीलर जुगल किशोर 5 अप्रेल को ही खाद्य सुरक्षा योजना के मई माह के 95.86 क्विंटल गेहूं और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के अप्रेल माह का 95.53 क्विंटल गेहूं गैर कानूनी रूप से ले गया था. इस बात की पुष्टि क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रभारी मनीष शर्मा ने दस्तावेज को प्रस्तुत करते हुए की. दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि इस प्रकार डीलर जुगल किशोर की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कुल 259. 70 क्विंटल गेहूं को खुर्द बुर्द कर गबन किया है.

भरतपुर. खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को उपलब्ध कराए जाने वाले 260 क्विंटल गेहूं को एक उचित मूल्य दुकानदार ने खुर्द बुर्द कर दिया. यह गेंहू उचित मूल्य दुकानदार की ओर से पात्र 520 परिवारों को वितरित किया जाना था, लेकिन गरीब परिवारों को बांटा जाने वाला यह राशन दुकानदार डकार गया. दुकानदार ने गेहूं और चीनी का गबन किया. विभाग की ओर से जब जांच की गई तो इस अनियमितता का खुलासा हुआ. इस मामले में विभाग ने दुकानदार के प्राधिकार पत्र को निलंबित कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ थाना सेवर में मामला भी दर्ज कराया (Ration dealer dumped 260 quintal of wheat) है.

ऐसे हुआ खुलासा: दर्ज कराई रिपोर्ट में रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पवन अग्रवाल ने लिखा है कि, 30 मार्च 2022 को दुकान का निरीक्षण किया गया. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दुकान में 53.88 क्विंटल गेहूं का स्टॉक और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का चीनी का स्टॉक पाया गया. बता दें कि उस समय तक डीलर के पास खाद्य सुरक्षा योजना के अप्रैल माह के वितरण के लिए 99.28 क्विंटल गेहूं, मार्च के माह का प्रधान मंत्री गरीब अन्न योजना का 93.19 क्विंटल गेहूं की आपूर्ति थाेक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से की जा चुकी थी. इस प्रकार मौके पर गेहूं का वांछित स्टॉक 290.51 क्विंटल था. जबकि भौतिक सत्यापन पर 51. 20 क्विंटल गेहूं का स्टॉक ही पाया गया. बता दें कि यह जांच डीलर के प्राधिकृत वितरण स्थल पर डीलर की उपस्थिति में ही की गई. इस प्रकार जांच के वक्त 239.31 क्विंटल गेहूं और 50.02 किग्रा चीनी उपलब्ध नहीं पाए (Ration dealer dumped 260 quintals of wheat) गए.

पढ़ें. Ration dealer arrested by Dungarpur Police : 600 क्विंटल गेहूं के गबन का आरोपी राशन डीलर गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की तलाश

प्राधिकार पत्र किया निलंबित: जांच में गेहूं और चीनी का स्टॉक कम पाए जाने पर डीलर का प्राधिकार पत्र 31 मार्च 2022 को निलंबित किया गया. विभाग ने उसे कारण बताओ नोटिस 4 अप्रेल को भेजी थी. जुगल किशोर की निलंबन अवधि में वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 7 अप्रेल को अजय सिंह को अधिकृत किया गया था. 8 अप्रेल को जुगल किशोर ने स्वयं की प्राधिकृत दुकान में से 51.20 क्विंटल गेहूं, पास की दूसरी दुकान से 171 क्विंटल गेहूं और पोस मशीन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अधिकृत डीलर अजय सिंह को उपलब्ध कराई गई (Action Against Ration Dealer In Bharatpur ) थी.

निलंबन के बावजूद उठा लिया गेहूं: इधर जब क्रय-विक्रय सहकारी समिति से डीलर अजय सिंह ने संपर्क किया, तो पता चला कि निलंबन के बावजूद डीलर जुगल किशोर 5 अप्रेल को ही खाद्य सुरक्षा योजना के मई माह के 95.86 क्विंटल गेहूं और प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के अप्रेल माह का 95.53 क्विंटल गेहूं गैर कानूनी रूप से ले गया था. इस बात की पुष्टि क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रभारी मनीष शर्मा ने दस्तावेज को प्रस्तुत करते हुए की. दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि इस प्रकार डीलर जुगल किशोर की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कुल 259. 70 क्विंटल गेहूं को खुर्द बुर्द कर गबन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.