ETV Bharat / state

राजस्थान में 16 बार पेपर आउट हुए, यहां परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है : राज्यवर्धन राठौड़ - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान में प्रतियोगी परिक्षाओं के पेपर लीक को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला (Rajyavardhan Singh Rathore targets Congress Govt) है. राठौड़ ने कहा कि राज्य में 16 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. ऐसा लगता है जैसे राजस्थान में परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है.

Rajyavardhan Singh Rathore on paper leak, says it seems there is factory of people who cancel paper
राजस्थान में 16 बार पेपर आउट हुए, पेपर रद्द करने वालों की फैक्ट्री चल रही है: राज्यवर्धन राठौड़
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 7:55 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़

भरतपुर. जनाक्रोश यात्रा के समापन समारोह में जिले के बयाना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 16 बार पेपर आउट (Rajyavardhan Singh Rathore on paper leak) हुए. ऐसा लगता है मानो राजस्थान में परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है.

मंगलवार को हलैना में समारोह को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मेहनतकश योग्य युवाओं का भविष्य गर्त में है. वहीं अयोग्य युवाओं के सलेक्शन होने पर लोकतंत्र के लिए नुकसान होता है. इससे राज्य भी शर्मसार है. बार-बार गोपनीय परीक्षाओं के पेपर आउट होते देख ऐसा लगता है, मानो राजस्थान में परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है.

पढ़ें: Paper Leak Case : किरोड़ी मीणा बोले- SOG के अधिकारी सहित गहलोत के खास मंत्री भी हैं शामिल, CBI से हो जांच

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान अपराध, बलात्कार एवं भ्रष्टाचार आदि में नंबर एक पर आ गया है. राठौड़ ने उपस्थित लोगों से पूछते हुए कहा कि आप या तो भाजपा की विचारधारा से सहमत हैं या फिर कहीं ना कहीं इस सरकार से सताए हुए हैं. लोगों से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आपके घरों में नल से पानी पहुंच गया है. लोगों ने पानी नहीं पहुंचने व सड़कें खोद कर खराब करने की बात कही.

पढ़ें: गहलोत सरकार पर बरसे कटारिया, कहा- राजस्थान में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान सरकार को 27 हजार करोड़ रुपए हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए दिए, लेकिन भ्रष्टाचार में डूबी प्रदेश सरकार 4 साल में कुछ रुपए ही खर्च कर पाई है. समारोह में पूर्व सांसद रामस्वरूप सिंह कोली ने कहा कि वैर विधायक व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने भ्रष्टाचार व लूट मचा रखी है. यह सरकार भ्रष्टों की सरकार है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली, गोपाल पहाड़िया, शिवानी दायमा आदि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़

भरतपुर. जनाक्रोश यात्रा के समापन समारोह में जिले के बयाना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 16 बार पेपर आउट (Rajyavardhan Singh Rathore on paper leak) हुए. ऐसा लगता है मानो राजस्थान में परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है.

मंगलवार को हलैना में समारोह को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मेहनतकश योग्य युवाओं का भविष्य गर्त में है. वहीं अयोग्य युवाओं के सलेक्शन होने पर लोकतंत्र के लिए नुकसान होता है. इससे राज्य भी शर्मसार है. बार-बार गोपनीय परीक्षाओं के पेपर आउट होते देख ऐसा लगता है, मानो राजस्थान में परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है.

पढ़ें: Paper Leak Case : किरोड़ी मीणा बोले- SOG के अधिकारी सहित गहलोत के खास मंत्री भी हैं शामिल, CBI से हो जांच

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान अपराध, बलात्कार एवं भ्रष्टाचार आदि में नंबर एक पर आ गया है. राठौड़ ने उपस्थित लोगों से पूछते हुए कहा कि आप या तो भाजपा की विचारधारा से सहमत हैं या फिर कहीं ना कहीं इस सरकार से सताए हुए हैं. लोगों से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आपके घरों में नल से पानी पहुंच गया है. लोगों ने पानी नहीं पहुंचने व सड़कें खोद कर खराब करने की बात कही.

पढ़ें: गहलोत सरकार पर बरसे कटारिया, कहा- राजस्थान में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान सरकार को 27 हजार करोड़ रुपए हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए दिए, लेकिन भ्रष्टाचार में डूबी प्रदेश सरकार 4 साल में कुछ रुपए ही खर्च कर पाई है. समारोह में पूर्व सांसद रामस्वरूप सिंह कोली ने कहा कि वैर विधायक व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने भ्रष्टाचार व लूट मचा रखी है. यह सरकार भ्रष्टों की सरकार है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली, गोपाल पहाड़िया, शिवानी दायमा आदि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 27, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.