भरतपुर. जनाक्रोश यात्रा के समापन समारोह में जिले के बयाना पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 16 बार पेपर आउट (Rajyavardhan Singh Rathore on paper leak) हुए. ऐसा लगता है मानो राजस्थान में परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है.
मंगलवार को हलैना में समारोह को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के मेहनतकश योग्य युवाओं का भविष्य गर्त में है. वहीं अयोग्य युवाओं के सलेक्शन होने पर लोकतंत्र के लिए नुकसान होता है. इससे राज्य भी शर्मसार है. बार-बार गोपनीय परीक्षाओं के पेपर आउट होते देख ऐसा लगता है, मानो राजस्थान में परीक्षाएं रद्द करने वालों की फैक्ट्री लगी हुई है.
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान अपराध, बलात्कार एवं भ्रष्टाचार आदि में नंबर एक पर आ गया है. राठौड़ ने उपस्थित लोगों से पूछते हुए कहा कि आप या तो भाजपा की विचारधारा से सहमत हैं या फिर कहीं ना कहीं इस सरकार से सताए हुए हैं. लोगों से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आपके घरों में नल से पानी पहुंच गया है. लोगों ने पानी नहीं पहुंचने व सड़कें खोद कर खराब करने की बात कही.
पढ़ें: गहलोत सरकार पर बरसे कटारिया, कहा- राजस्थान में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान सरकार को 27 हजार करोड़ रुपए हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए दिए, लेकिन भ्रष्टाचार में डूबी प्रदेश सरकार 4 साल में कुछ रुपए ही खर्च कर पाई है. समारोह में पूर्व सांसद रामस्वरूप सिंह कोली ने कहा कि वैर विधायक व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने भ्रष्टाचार व लूट मचा रखी है. यह सरकार भ्रष्टों की सरकार है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली, गोपाल पहाड़िया, शिवानी दायमा आदि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.