जयपुर. राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है. जिससे आकाश ना केवल भरतपुर का बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है. कर राज्य के इस होनहार बेटे ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कई करिश्में किये हैं. जिनके आधार पर इनका चयन हुआ है.
भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि आकाश सिंह इससे पहले अंडर-19 इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं. जिसके आधार पर उनका चयन भारतीय टीम में हुआ है. आकाश सिंह राजस्थान के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने 1 साल के क्रिकेट सीजन में 101 विकेट लिए थे. यही नहीं जयपुर में आयोजित हुई अंडर-16 भंवर सिंह देवड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट में आकाश ने एक मैच के दौरान 4 ओवर में बिना कोई रन दिए10 विकेट झटके थे, जिसमें दो हैट्रिक भी शामिल थीं.
बता दें कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में किया जा रहा है जो 3 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं.