भरतपुर. मेवात क्षेत्र के 6 थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की 13 मोटर साइकिल बरामद की हैं. वहीं मामले में 8 लगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार सुबह 4 बजे भरतपुर के खोह इलाके में की जिसमें 6 थानों की पुलिस शामिल थी. कार्रवाई के दौरान इलाके के रूद खोह गांव से चोरों को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के पास से 13 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं. वहीं मामले में 8 चोरों की गिरफ्तार और 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खोह इलाके में बाइक चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थीं. आये दिन मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. जिन्होंने आज सुबह 4 बजे खोह थाना के गांव रूद खोह में दबिश दी. इसकी भनक लगते ही मोटर साइकिल चोर पहाड़ियों की ओर भाग गए. हालांकि पीछा कर पुलिस ने भाग रहे चोरों को दबोच लिया. पुलिस ने चोर गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 2 बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है. बताया जा रहा है कि खोह थाना क्षेत्र के गांव रूद खोह और चोर घड़ी को अपराध और चोरी का गढ़ माना जाता है. यहां कई में युवा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही चोरी, लूट, हत्या का प्रयास और पुलिस पर हमला जैसे कई मामले थानों में दर्ज हैं. मामले में गिरफ्तार और निरुद्ध किए गए सभी लोग एक ही गांव के हैं. आरोपियों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच हैं. वहीं पुलिस दविश के दौरान मुख्य चोर गिरोह के सरगना हासम, आजाद और असलम भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी बाइक को चोरी कर मेवात, अलवर और हरियाणा में महज 4 से 5 हजार रूपये में बेच देते हैं. ये अधिकतर मोटरसाइकिल मेवात क्षेत्र में सस्ते दामों में बेचते थे. जिनका उपयोग सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है.