जयपुर: राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार तीन युवकों के चिथड़े बिखर गए. सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. हादसा हरमाड़ा इलाके में न्यू लोहा मंडी रोड माचड़ा के पास हुआ.
सब इंस्पेक्टर भरत लाल के मुताबिक हरमाड़ा इलाके में न्यू लोहा मंडी रोड माचड़ा के पास शुक्रवार को ट्रक और बाइक का एक्सीडेंट होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में बाइक सवार दौसा के महुआ निवासी सुरेंद्र, जयपुर निवासी दिनेश और मुरलीपुरा निवासी कन्हैया बैरवा की मौत हो गई. तीनों युवक मजदूरी का काम करते थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें: Rajasthan: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतकों के शव कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. बाइक पर तीन युवक सवार थे. तीनों युवक ट्रक के टायरों के नीचे आ गए, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर हादसे के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाया.