भरतपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को डीग क्षेत्र के आदि बद्री धाम में केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर मौजूद समर्थकों के बीच वसुंधरा राजे ने फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. वसुंधरा ने कहा कि विरोधी सरकार धर्म नीति में विश्वास नहीं रखती, बल्कि सिर्फ राजनीति जानती है. विरोधी सरकार राजनीति में इतनी डूब गई है इसीलिए प्रदेश का विकास भी थम गया है. वसुंधरा राजे ने आदि बद्री धाम में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच ऐलान किया कि राजस्थान में जल्द ही फिर से कमल खिलेगा और हम सब मिलकर के कमल खिलाएंगे. वसुंधरा राजे के राजनीतिक संबोधन के बाद एक बार फिर से प्रदेश में सियासत गरमा गई है.
गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना...
वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार धर्म नीति में नहीं, बल्कि सिर्फ राजनीति में विश्वास करती है और यह सरकार राजनीति में इतनी फंस गई है. इसकी वजह से पूरे प्रदेश का विकास थम गया है.
अंधेरा छंटेगा, कमल खिलेगा...
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता 'अंधेरा छंटेगा, कमल खिलेगा...' का वाचन भी किया. साथ ही इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने ऐलान किया कि राजस्थान में जल्द ही कमल खिलेगा और हम सब मिलकर इस कमल को खिलाएंगे.
शक्ति प्रदर्शन नहीं, भक्ति प्रदर्शन है...
वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग इसे शक्ति प्रदर्शन का नाम दे रहे हैं, लेकिन हकीकत में यह शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि भक्ति प्रदर्शन है. इस कार्यक्रम में कोई राजनीति नहीं सिर्फ भक्ति नीति है. वसुंधरा राजे ने एक बार फिर अपनी माता पूर्व राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा धर्म नीति के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. पूर्व राजमाता ने कहा था कि राजनीति करना आसान है, लेकिन धर्म नीति के द्वारा सभी को जोड़कर परिवार बनाना और उनके काम करना यह आसान काम नहीं है, लेकिन यह असंभव भी नहीं है.
मंदिर व महापुरुषों पर खर्च किए 660 करोड़...
वसुंधरा ने कहा कि हमने कोशिश की थी कि इस राजस्थान प्रदेश के सभी लोग खुश रहें. इसी धर्म नीति को ध्यान में रखते हुए हमने 550 करोड़ रुपए प्रदेश के 125 मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए खर्च किए थे. वसुंधरा ने कहा कि 110 करोड़ की लागत से 40 महापुरुषों के पैनोरमा का निर्माण कराया गया, ताकि हमारी आगे आने वाली पीढ़ी अपने इतिहास और उन महापुरुषों को याद रख सके और गौरवान्वित महसूस कर सके.
मंगल आरती से दिन की शुरुआत...
इससे पहले वसुंधरा राजे ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सुबह 5 बजे आदि बद्री धाम में मंगल आरती की. देर तक पूजा पाठ का दौर चला. उसके बाद सभी समर्थकों के साथ मिलकर केक काटकर जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर भाजपा के अशोक परनामी, पूर्व मंत्री यूनुस खान, पूर्व मंत्री कृषि यंत्र कौर दीपा व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह, नगर विधायक अनीता सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.
केदारनाथ दर्शन के बाद धौलपुर रवाना होंगी...
आदि बद्री धाम में जन्मदिन मनाने के बाद वसुंधरा राजे कामां क्षेत्र के केदारनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गईं. यहां पूजा-पाठ के बाद दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से धौलपुर रवाना हो जाएंगी.