भरतपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार का शोर थम गया है. आज प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर जाकर ही संपर्क कर सकते हैं. संभाग के मतदाता ने वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा को सिर्फ एक सीट पर विजय दिलाई. कांग्रेस को 13 सीट मिली. बसपा को 3 और रालोद को 1 सीट पर जीत दिलाई. 25 नवंबर को मतदान होना है. भाजपा, कांग्रेस ही नहीं कई राजीतिक दलों की भरतपुर संभाग पर नजर है. संभाग की करीब 9 सीट ऐसी हैं जिनपर राजनीतिक दलों के साथ ही आमजन की भी नजर है. ये वो हॉट सीट हैं जिनके परिणाम का जनता को बेसब्री से इंतजार रहेगा. आइए जानते हैं भरतपुर संभाग में गत चुनाव में कैसे परिणाम रहे और इस बार कौन कौन सी सीट चर्चित है.
गत चुनाव में भाजपा को नकारा था: संभाग में वर्ष 2018 के चुनाव भाजपा के लिए बहुत निराशाजनक परिणाम वाले रहे. गत चुनाव में भरतपुर संभाग में कुल 19 सीट में से सिर्फ धौलपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में शोभारानी कुशवाहा को जीत मिली थी. कुशवाहा ने भी बाद में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इसके अलावा 13 सीटों पर कांग्रेस, 3 पर बीएसपी, 1 पर आरएलडी और 1 निर्दलीय प्रत्याशी जीता. इनमें से रालोद पहले से ही कांग्रेस समर्थित थी. जबकि बीएसपी के भी तीनों विजयी विधायकों ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. ऐसे में गत चुनाव में भरतपुर संभाग से भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो गया था.
पढ़ें: बीकानेर संभाग में कई जगह रोचक मुकाबले, इन सीटों पर लोगों की खास नजर है
भरतपुर जिले में 5 हॉट सीट: जिले में कुल 7 सीटों में से 5 सीट चर्चा में है. इनमें से चार सीटों पर कांग्रेस सरकार के मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं पांचवी सीट पर भी राज्यमंत्री के दर्जे वाला प्रत्याशी मैदान में है.
डीग-कुम्हेर: सबसे हॉट सीट में डीग-कुम्हेर जहां से मंत्री विश्वेंद्र मैदान में हैं. यहां बीजेपी से डॉ शैलेश सिंह और आजाद पार्टी से मनुदेव सिनसिनी चुनाव लड़ रहे हैं.
भरतपुर शहर: जिले की हॉट सीट में शहर विधानसभा भी एक है, जहां से मंत्री डॉ सुभाष गर्ग रालोद प्रत्याशी के रूप में हैं. वहीं तीन बार विधायक रह चुके विजय बंसल भाजपा से और उपमहापौर गिरीश चौधरी बीएसपी से मैदान में हैं.
पढ़ें: जोधपुर संभाग की 33 में से 13 हॉट सीट, यहां कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर
कामां: जिले के मेवात क्षेत्र की कामां विधानसभा सीट पर भी इस बार जनता की नजर है. मंत्री जाहिदा खान कांग्रेस से तो हरियाणा के नूंह की नौक्षम चौधरी बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीए मुख्त्यार भी मैदान में हैं. यहां के परिणामों का भी जनता को इंतजार रहेगा.
वैर: यहां पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव कांग्रेस से तो पूर्व विधायक व सांसद बहादुर सिंह कोली भाजपा से मैदान में हैं. दोनों प्रत्याशियों की साख दांव पर है.
नदबई: विधानसभा नदबई जिले की हॉट सीटों में से एक है. यहां बसपा से कांग्रेस में आए और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना, भाजपा से जगत सिंह मैदान में हैं. यहां के समीकरण और जातिगत स्थिति के चलते मुकाबला रोचक बन गया है.
पढ़ें: इस सीट पर 20 सालों से है भाजपा का कब्जा, यहां निर्दलीय दे रहे कड़ी चुनौती
सवाईमाधोपुर: जिले की शहर विधानसभा को हॉट सीट माना जा रहा है. कांग्रेस से मंत्री दानिश अबरार तो भाजपा से डॉ किरोड़ीलाल मीणा मैदान में हैं. मुकाबला रोचक है और जनता की इस सीट पर नजर है.
धौलपुर: जिले की बाड़ी व धौलपुर शहर विधानसभा सीट चर्चा में हैं. बाड़ी से कांग्रेस के बागी गिर्राज मलिंगा भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस से प्रशांत सिंह परमार व बीएसपी से जसवंत गुर्जर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं धौलपुर शहर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आई शोभारानी कुशवाहा अपने ही जीजा व भाजपा प्रत्याशी डॉ शिवचरण कुशवाहा के खिलाफ मैदान में है. यहां बीएसपी से रितेश शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.
करौली: जिले की सपोटरा सीट चर्चा में है. यहां से मंत्री रमेश मीणा कांग्रेस से तो हंसराज मीणा भाजपा से मैदान में हैं. बीएसपी से कल्लू उर्फ विजय मीणा चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री रमेश मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर है.