डीग (भरतपुर). कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की टीम के संयुक्त तत्वावधान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत छापेमारी की गई. जिसे देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से रफूचक्कर हो गए.
शुद्ध के लिए युद्ध कार्रवाई के दौरान विभिन्न दुकानों से मावा, बेसन के लड्डू, घी और मैदा से निर्मित मिठाइयों के नमूने लिए गए. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव कुमार गोयल ने बताया कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर मिलावटी और नकली मिठाइयां बनाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके चलते आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुद्ध के लिए युद्ध की कार्रवाई डीग में की गई.
पढे़ंः धौलपुर: 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, दुकानों से लिए गए नमूने
इस दौरान कस्बे में अनामिका मिष्ठान, सोनी मिष्ठान और खंडेलवाल पेड़े सहित विभिन्न दुकानों पर मावा और बेसन से निर्मित मिठाई और लड्डूओं के नमूने लिए गए. जिसकी जांच की जाकर दोषी पाए जाने पर विभागीय समुचित कार्रवाई की जाएगी. विभागीय कार्रवाई के मौके पर तहसीलदार अशोक कुमार शाह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की टीम और कर्मचारी मौजूद रहे.