कामां (भरतपुर). क्षेत्र में लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलाए जाने वाले सामान के सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए. वहीं दूध डेयरी संचालकों में प्रशासन की कार्रवाई के चलते हड़कंप मच गया.
नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा कामां क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे. जिसके दौरान कस्बा के कोसी चौराहे के पास नहर की पटरी पर दूध डेरी संचालन की अव्यवस्थाओं को देखा गया और दूध डेरी पर पनीर में मिलाए जाने वाले कुछ खाद्य पदार्थों में अनियमितता देखी गई.
जिसके बाद भरतपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर खाद्य विभाग की टीम को कामां में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर बाद कामां कस्बे के कोसी चौराहे स्थित नहर की पटरी पर दूध डेयरी से पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए. सैंपलों को मौके पर ही सील करने के बाद जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवा दिया गया है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद दूध डेयरी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं प्रशासन की कार्रवाई के चलते कामां कस्बा में दूध डेयरी संचालक अपनी-अपनी डेयरी को बंद कर भूमिगत हो गए. जिसके चलते प्रशासन की टीम द्वारा अन्य दूध डेरियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
पढ़ेंः आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!
कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग के जगदीश गुप्ता, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा, कामां थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल चंद सहित पुलिस जाप्ता पटवारी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे.