ETV Bharat / state

भरतपुर के विभिन्न अस्पतालों को मिलने वाली है सौगातें, सुभाष गर्ग ने विधायक कोष से स्वीकृत किए 6.40 लाख रुपए

भरतपुर मेडिकल कॉलेज के जनाना अस्पताल के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने विधायक निधि से कलर डॉपलर सोनोग्राफी मशीन एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की खरीद की स्वीकृति दी है. वहीं आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी भवन के लिए 60 लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई है.

भरतपुर न्यूज, उपकरण खरीद की स्वीकृत,  6 करोड़ 40 लाख रुपये के उपकरण,  bharatpur news,  राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग
भरतपुर के विभिन्न अस्पतालों को मिलने वाली है सौगातें
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:48 AM IST

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर के जनाना अस्पताल के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने विधायक निधि से कलर डॉपलर सोनोग्राफी मशीन और ब्लड स्टोरेज यूनिट की खरीद की स्वीकृति दी है. वहीं आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी भवन के लिए 60 लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई है. इतना ही नहीं जल्द ही मेडिकल कॉलेज भरतपुर के लिए 6 करोड़ 40 लाख रुपए के विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे में जल्द ही मेडिकल कॉलेज भरतपुर और इसके सम्बद्ध अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा.

भरतपुर के विभिन्न अस्पतालों को मिलने वाली है सौगातें

इस पर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज भरतपुर, आरबीएम जिला अस्पताल, जनाना अस्पताल में आधुनिक सुविधायुक्त स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं. इसी के तहत जनाना अस्पताल में विधायक निधि से कलर डॉप्लर सोनोग्राफी मशीन और ब्लड स्टोरेज यूनिट खरीदने की स्वीकृति दी गई है. साथ ही आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी भवन के लिए 60 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है.

ये पढ़ें- भरतपुर में 111 में से 101 मरीज हुए नेगेटिव, चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस

इसी माह विकसित होगा स्तरीय आईसीयू

इसी के साथ चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त स्तरीय आईसीयू मई माह के अंत तक विकसित करा दिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार वेंटिलेटर, पैरामीटर मॉनिटर सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा रही है.

जल्द ही 6.40 करोड़ के उपकरण

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज भरतपुर की मांग के अनुसार करीब 6 करोड़ 40 लाख रुपए के चिकित्सकीय उपकरण कलर डॉप्लर, सोनोग्राफी मशीन, 12 चैनल ईसीजी मशीन इन्फ्यूजन पंप सहित सपोर्ट सिस्टम एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार से जहां भरतपुर जिले के मरीजों को फायदा मिलेगा, वहीं पूरे संभाग के मरीज भी उपचार सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. साथ ही जिले के गंभीर रोगियों को इलाज के लिए जयपुर या आगरा नहीं जाना पड़ेगा.

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज भरतपुर के जनाना अस्पताल के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने विधायक निधि से कलर डॉपलर सोनोग्राफी मशीन और ब्लड स्टोरेज यूनिट की खरीद की स्वीकृति दी है. वहीं आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी भवन के लिए 60 लाख रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई है. इतना ही नहीं जल्द ही मेडिकल कॉलेज भरतपुर के लिए 6 करोड़ 40 लाख रुपए के विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे में जल्द ही मेडिकल कॉलेज भरतपुर और इसके सम्बद्ध अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा.

भरतपुर के विभिन्न अस्पतालों को मिलने वाली है सौगातें

इस पर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज भरतपुर, आरबीएम जिला अस्पताल, जनाना अस्पताल में आधुनिक सुविधायुक्त स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं. इसी के तहत जनाना अस्पताल में विधायक निधि से कलर डॉप्लर सोनोग्राफी मशीन और ब्लड स्टोरेज यूनिट खरीदने की स्वीकृति दी गई है. साथ ही आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी भवन के लिए 60 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है.

ये पढ़ें- भरतपुर में 111 में से 101 मरीज हुए नेगेटिव, चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस

इसी माह विकसित होगा स्तरीय आईसीयू

इसी के साथ चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त स्तरीय आईसीयू मई माह के अंत तक विकसित करा दिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार वेंटिलेटर, पैरामीटर मॉनिटर सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा रही है.

जल्द ही 6.40 करोड़ के उपकरण

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि मेडिकल कॉलेज भरतपुर की मांग के अनुसार करीब 6 करोड़ 40 लाख रुपए के चिकित्सकीय उपकरण कलर डॉप्लर, सोनोग्राफी मशीन, 12 चैनल ईसीजी मशीन इन्फ्यूजन पंप सहित सपोर्ट सिस्टम एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार से जहां भरतपुर जिले के मरीजों को फायदा मिलेगा, वहीं पूरे संभाग के मरीज भी उपचार सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. साथ ही जिले के गंभीर रोगियों को इलाज के लिए जयपुर या आगरा नहीं जाना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.