भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन अब भरतपुर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 हो गई थी. लेकिन चिकित्सा विभाग की मेहनत रंग लाई और 111 में से 101 मरीज नेगेटिव हुए.
जिसके बाद अब चिकित्सा विभाग ने चैन की सांस ली है. हालांकि ये संख्या विगत 4 दिनों 110 पर थी. लेकिन बुधवार को आगरा से कामां आई एक और महिला पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई. वहीं, इस बारे में जब सीएमएचओ कप्तान सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते है कि कोविड-19 महामारी पर भरतपुर में कंट्रोल पा लिया गया है.
बयाना के कसाई पाड़े में केस मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने एतिहात के तौर पर लोगों की हिस्ट्री निकलवा कर सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया था. कसाई पाड़े में पॉजिटिव मरीजों को भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रखा गया. उनमें से 88 मरीज नेगेटिव आए हैं. 27 अप्रैल को 102 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से 101 नेगेटिव मरीज सामने आए है.
पढ़ें- भीलवाड़ा: जिस निजी अस्पताल से हुई थी कोरोना की शुरुआत उसके खिलाफ जांच शुरू
लेकिन अभी भी 1 मरीज की रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा डीग-कुम्हेर के कसोट में एक पॉजिटिव मरीज निकला था. जिसके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा पथेना में मरीज मिलने के बाद संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट करवाया गया, जो नेगेटिव आया.
वहीं, बयाना के कसाई पाड़े में जो भी मरीज नेगेटिव आये है उन्हें अभी कुछ और दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. जिसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा. इसके अलावा कुछ दिनों पहले एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद कुछ चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जो नेगेटिव आए हैं.