ETV Bharat / state

विधायक उदयलाल भडाणा बोले- कांग्रेस सरकार जहां भाजपा के विधायक थे उनके क्षेत्र मे विकास के नाम पर करती थी कुठाराघात - MLA UDAYLAL BHADANA

भीलवाड़ा के मांडल से भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा ने खास बातचीत में बजट और मांडल के विकास जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा
भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 6:11 PM IST

भीलवाड़ा : जिले की मांडल विधानसभा से भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा ने आगामी बजट को लेकर अपनी अपेक्षाएं जताईं और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल राजनीति की, जबकि भाजपा सरकार प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में समग्र विकास कार्य करवा रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि वर्षों से बंद मांडल देवनारायण मंदिर का ताला संविधान और कानून के दायरे में रहकर खोला जाएगा.

भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आगामी बजट को लेकर अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने एक वर्ष में जितने विकास कार्य किए, उतने शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने किए होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले बजट में उनकी विधानसभा के लिए 1000 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत हुए थे और इस बार उन्होंने 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मांग की है.

भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा से खास बातचीत (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना बोले- प्रदेश में खत्म होगा गुंडाराज, अब नहीं बचेगा कोई माफिया

मांडल क्षेत्र को बड़ी सौगात की उम्मीद : उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों को गिनाते हुए कहा कि खारी नदी पर उठा-बोरा बांध के लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाएं और इसे ईआरसीपी से जोड़ा जाए, जिससे क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान हो सके. इसके अलावा, मेजा बांध और मांडल तालाब का सौंदर्यीकरण, मांडल तालाब को बांध का दर्जा देने और विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मांगें भी रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, इसलिए बांधों और तालाबों को जोड़ने की योजना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री इस बजट में मांडल क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे.

कांग्रेस की सरकार ने पक्षपात किया : कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में केवल उन्हीं क्षेत्रों में विकास कार्य हुए जहां कांग्रेस के विधायक थे, जबकि भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने पक्षपात किया और भाजपा शासित क्षेत्रों में विकास कार्यों की अनदेखी की. भाजपा सरकार ने इस मानसिकता को बदला है और बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में काम किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास को प्राथमिकता देती है, न कि जाति, धर्म या दलगत राजनीति को.

इसे भी पढ़ें- उदयलाल भड़ाना बोले- 'मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, भाजपा का कमल जरूर खिलेगा'

कानूनी तरीके से खुलेंगे मंदिर के ताले : मांडल के देवनारायण मंदिर को खोलने के मुद्दे पर विधायक उदयलाल भड़ाणा ने स्पष्ट कहा कि यदि मंदिर के ताले नहीं खुले तो वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह मंदिर लगभग 47 वर्षों से बंद है, और इसके खुलने को लेकर हिंदू संगठनों और समाज के लोग लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर का निर्माण संविधान और कानून के तहत करवाया, वैसे ही मांडल के देवनारायण मंदिर का ताला भी वैधानिक तरीके से खोला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी चुनावी फायदे के लिए इस मुद्दे को नहीं उठाया, बल्कि यह उनका धर्म है और इसके लिए वे हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता और भगवान देवनारायण के आशीर्वाद से जल्द ही यह मंदिर खुलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके इस संकल्प को राजनीति से जोड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था अटूट है. उन्होंने जनता से अपील की कि इस विषय पर राजनीति करने वालों के बहकावे में न आएं और मंदिर को खोलने के प्रयास में उनका समर्थन करें. उन्होंने कहा कि उनका पहला उद्देश्य मांडल क्षेत्र का विकास और देवनारायण मंदिर का पुनरुद्धार है.

भीलवाड़ा : जिले की मांडल विधानसभा से भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा ने आगामी बजट को लेकर अपनी अपेक्षाएं जताईं और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल राजनीति की, जबकि भाजपा सरकार प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में समग्र विकास कार्य करवा रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि वर्षों से बंद मांडल देवनारायण मंदिर का ताला संविधान और कानून के दायरे में रहकर खोला जाएगा.

भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और आगामी बजट को लेकर अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने एक वर्ष में जितने विकास कार्य किए, उतने शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने किए होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले बजट में उनकी विधानसभा के लिए 1000 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत हुए थे और इस बार उन्होंने 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मांग की है.

भाजपा विधायक उदयलाल भडाणा से खास बातचीत (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें- भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना बोले- प्रदेश में खत्म होगा गुंडाराज, अब नहीं बचेगा कोई माफिया

मांडल क्षेत्र को बड़ी सौगात की उम्मीद : उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों को गिनाते हुए कहा कि खारी नदी पर उठा-बोरा बांध के लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाएं और इसे ईआरसीपी से जोड़ा जाए, जिससे क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान हो सके. इसके अलावा, मेजा बांध और मांडल तालाब का सौंदर्यीकरण, मांडल तालाब को बांध का दर्जा देने और विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मांगें भी रखी गई हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, इसलिए बांधों और तालाबों को जोड़ने की योजना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री इस बजट में मांडल क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे.

कांग्रेस की सरकार ने पक्षपात किया : कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में केवल उन्हीं क्षेत्रों में विकास कार्य हुए जहां कांग्रेस के विधायक थे, जबकि भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने पक्षपात किया और भाजपा शासित क्षेत्रों में विकास कार्यों की अनदेखी की. भाजपा सरकार ने इस मानसिकता को बदला है और बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में काम किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार विकास को प्राथमिकता देती है, न कि जाति, धर्म या दलगत राजनीति को.

इसे भी पढ़ें- उदयलाल भड़ाना बोले- 'मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, भाजपा का कमल जरूर खिलेगा'

कानूनी तरीके से खुलेंगे मंदिर के ताले : मांडल के देवनारायण मंदिर को खोलने के मुद्दे पर विधायक उदयलाल भड़ाणा ने स्पष्ट कहा कि यदि मंदिर के ताले नहीं खुले तो वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह मंदिर लगभग 47 वर्षों से बंद है, और इसके खुलने को लेकर हिंदू संगठनों और समाज के लोग लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर का निर्माण संविधान और कानून के तहत करवाया, वैसे ही मांडल के देवनारायण मंदिर का ताला भी वैधानिक तरीके से खोला जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी चुनावी फायदे के लिए इस मुद्दे को नहीं उठाया, बल्कि यह उनका धर्म है और इसके लिए वे हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता और भगवान देवनारायण के आशीर्वाद से जल्द ही यह मंदिर खुलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके इस संकल्प को राजनीति से जोड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म के प्रति उनकी आस्था अटूट है. उन्होंने जनता से अपील की कि इस विषय पर राजनीति करने वालों के बहकावे में न आएं और मंदिर को खोलने के प्रयास में उनका समर्थन करें. उन्होंने कहा कि उनका पहला उद्देश्य मांडल क्षेत्र का विकास और देवनारायण मंदिर का पुनरुद्धार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.