भरतपुर. संभाग में सोमवार रात से ही रुक-रुककर मावठ हो रही है. मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. मावठ गेहूं, चना, जौ की फसलों के लिए अमृत समान है. मावठ का भरतपुर समेत संभाग के धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और अलवर जिलों में रबी की फसल को लाभ मिलेगा.
सोमवार रात से ही पूरे संभाग में रुक-रुक कर बरसात का दौर चलता रहा. मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे. कई बार रुक रुककर बरसात हुई. किसानों का फसल में एक पानी भी बचेगा. सोमवार शाम से अचानक मावठ होने से एक बार फिर से सर्दी तेज हो गई. शीतलहर ने तापमान में और गिरावट ला दी. मौसम विभाग ने 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
14 लाख हेक्टेयर फसल को फायदा: कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली और अलवर जिले में अच्छी मावठ दर्ज की गई है. इससे भरतपुर की करीब साढ़े तीन लाख हेक्टेयर के साथ ही संभाग की करीब 14 लाख हेक्टेयर रबी फसल को लाभ मिलेगा. गेंहू, चना, जौ की फसलों को अच्छा लाभ होगा. संभावना है कि मावठ से इन फसलों की पैदावार भी बढ़ेगी. वहीं सरसों की फसल में भी मावठ से किसी तरह का नुकसान नहीं है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: मावठ दे गई किसानों के चेहरे पर मुस्कान, रबी फसलों की बंपर पैदावार के आसार
अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा और सीकर में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया. पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में 27 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 28 और 29 जनवरी को सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.