भरतपुर. राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) के प्रमोशनल रोड शो में भाग लेने भरतपुर पहुंची प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ ने बुधवार दोपहर को राजकीय संग्रहालय का निरीक्षण किया (Tourism Gayatri Rathod inspected State Museum). निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव को संग्रहालय में अव्यवस्थाओं की भरमार मिली. यहां आने वाले पर्यटक मूर्तियों को छू-छू कर देखते हैं. जिससे मूर्तियां गंदी हो गई. मूर्तियों की जानकारी वाली करीब 70 फ़ीसदी प्लेट गायब मिली. इस पर गुस्साई प्रमुख सचिव ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार सिर्फ बैठने की तनख्वाह नहीं देती. काम करो, नहीं तो शाम तक सस्पेंड हो जाओगे और मुख्यालय हो जाएगा जालोर.
पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ बुधवार दोपहर को राजकीय संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचीं. गायत्री राठौड़ ने संग्रहालय की खुली हुई मूर्तियों पर आपत्ति जताते हुए कर्मचारियों से कहा कि सभी मूर्तियों को फ्रेम कर कवर किया जाए. जिससे कि पर्यटक मूर्तियों से हाथ लगाकर गंदा न कर सकें. निरीक्षण के दौरान गायत्री राठौड़ को कई मूर्तियों की जानकारी वाली प्लेट भी गायब मिली. कमरों में कबाड़ भरा मिला. सीसीटीवी कैमरे खराब मिले. इस पर वरिष्ठ सहायक गजेंद्र सिंह को लताड़ लगाते हुए कहा कि आप सभी कर्मचारियों को सरकार बैठने की तनख्वाह नहीं देती है. सरकार के पास सिर्फ यही काम नहीं बचा है कि उखड़ी हुई डिटेल की प्लेटों को लगवाती रहे.
पढ़ें:भरतपुर के राजकीय संग्रहालय से 1500 वर्ष पुराना बेशकीमती सिक्का गायब
प्रमुख सचिव ने अवस्थाओं पर लगाई लताड़: सीसीटीवी कैमरे खराब होने पर कर्मचारियों को लताड़ लगाते हुए इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया. साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि इन्हें जल्द ठीक कराया जाए. संग्रहालय की सारी अव्यवस्थाओं से खिन्न होकर प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने वरिष्ठ सहायक गजेंद्र सिंह से कहा कि काम करो नहीं तो शाम तक सस्पेंड हो जाओगे. मुख्यालय जालौर कर दिया जाएगा. पहले भी एक कर्मचारी यहां से एपीओ हो चुका है.
भरतपुर धरोहर का खजाना है: प्रमुख सचिव गायत्री ने कहा कि भरतपुर गोल्डन ट्रायंगल के बीच में स्थापित है. जयपुर,आगरा और दिल्ली के बीच अच्छी लोकेशन पर बसा हुआ है. भरतपुर हिस्टोरिकल और कल्चरल रूप से काफी रिच है. एक तरह से कहा जाए तो भरतपुर धरोहर का खजाना है. हमें इस धरोहर को संजोने की जरूरत है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को यहां तक लाने का प्रयास है. प्रमुख सचिव गायत्री ने बताया कि वो जिला कलेक्टर के साथ बैठक करेंगी.
जिला प्रशासन का लोहागढ़ किले के चारों ओर नहर विकसित करने का प्रयास: जिला प्रशासन लोहागढ़ किले के चारों तरफ नहर को भी विकसित करने का प्रयास कर रहा है, जिससे कि पर्यटक एक-दो रात भरतपुर में गुजार सकें. उन्होंने बताया कि जल्द ही किशोरी महल में लाइट और साउंड शो भी शुरू कर दिया जाएगा. उसका करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.