ETV Bharat / state

लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए सादा वर्दी में गश्त लगा रहे पुलिसकर्मी - राजस्थान न्यूज

कामां में लॉकडाउन का लोग लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिसकर्मी कस्बे में सादा वर्दी में गश्त कर रहे हैं. जिससे लोगों से लॉकडाउन की पालना करवाई जा सके. वहीं पुलिस बोगस ग्राहक बनकर दुकान खोलनेवालों पर भी कार्रवाई करेगी.

Bharatpur news, कामां में लॉकडाउन
सादा वर्दी में पुलिस लगा रही गश्त
author img

By

Published : May 1, 2020, 12:10 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस ने अब सादा वर्दी में कस्बे में गश्त लगा रही है. जिससे कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही लोग प्रतिबंधित दुकानों को भी खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनपर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

सादा वर्दी में पुलिस लगा रही गश्त

कामां थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि कस्बे में लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रतिबंधित दुकान लॉकडाउन में खुल रही है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सादा वर्दी में कस्बे में गश्त कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिंहित किया जा रहा है. वहीं अनावश्यक रूप से घूम रहे बाइक सवारों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें. आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित 8 लोग घायल

साथ ही कामां कस्बा में पुलिस जीप से लगातार लोगों से माइक लगाकर अपील कर रही है कि वे घरों में ही रहें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले. पुलिस की गश्त के बाद कस्बे में व्यापक असर देखने को मिला है. जिसके चलते प्रतिबंधित दुकानें जो गली-मोहल्लों में खुल रही थी, वह सभी दुकानें बंद हो गई हैं.

पुलिस बोगस ग्राहक बनकर करेगी दुकानदारों पर कार्रवाई

कस्बे में जो व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपनी-अपनी दुकानों को खोल रहे हैं, उनके लिए अब पुलिस ने रणनीति बना ली है. जिसके तहत वे सादा वर्दी में पुलिस बोगस ग्राहक बनकर दुकानदारों से सामान खरीदेंगे. जिसके बाद उन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. जिससे लॉकडाउन की पूर्ण पालना करवाई जा सके.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस ने अब सादा वर्दी में कस्बे में गश्त लगा रही है. जिससे कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही लोग प्रतिबंधित दुकानों को भी खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनपर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.

सादा वर्दी में पुलिस लगा रही गश्त

कामां थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि कस्बे में लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रतिबंधित दुकान लॉकडाउन में खुल रही है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सादा वर्दी में कस्बे में गश्त कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिंहित किया जा रहा है. वहीं अनावश्यक रूप से घूम रहे बाइक सवारों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें. आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित 8 लोग घायल

साथ ही कामां कस्बा में पुलिस जीप से लगातार लोगों से माइक लगाकर अपील कर रही है कि वे घरों में ही रहें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले. पुलिस की गश्त के बाद कस्बे में व्यापक असर देखने को मिला है. जिसके चलते प्रतिबंधित दुकानें जो गली-मोहल्लों में खुल रही थी, वह सभी दुकानें बंद हो गई हैं.

पुलिस बोगस ग्राहक बनकर करेगी दुकानदारों पर कार्रवाई

कस्बे में जो व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपनी-अपनी दुकानों को खोल रहे हैं, उनके लिए अब पुलिस ने रणनीति बना ली है. जिसके तहत वे सादा वर्दी में पुलिस बोगस ग्राहक बनकर दुकानदारों से सामान खरीदेंगे. जिसके बाद उन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. जिससे लॉकडाउन की पूर्ण पालना करवाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.