भरतपुर. जिले के बिजली घर चौराहे पर स्थित एक होटल में पांच युवकों की ओर से होटल मालिक और कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवक पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और अन्य दो युवक उनके साथी हैं.
मथुरा गेट थाना पुलिस को होटल पर झगडे़ की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मौके से झगड़ा करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. बता दें कि बदमाशों ने शराब पी रखी थी और उन्होंने होटल के कर्मचारी पर चाकू से हमला किया जिससे वह घायल हो गया.
पढे़ं : गोवर्धन पूजन के लिए जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक युवक जयपुर और दो युवक कोटा पुलिस में कार्यरत हैं. पीड़ित होटल कर्मियों ने बताया की सोमवार दोपहर कार सवार पांच लोग खाना खाने के लिए आए थे. लेकिन नशे में होने के चलते उन्हें खाना खिलाने से मना कर दिया गया. जिस पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी थी और इस दौरान एक कर्मचारी चाकू लगने से घायल हो गया था.