भरतपुर. घर में घुसकर हत्या और लूट करने वाली उत्तर प्रदेश की कच्छा बनियान उर्फ छह मार गैंग के पांच गुर्गों को बुधवार को भरतपुर पुलिस उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर भरतपुर लाई. जिसके बाद आरोपियों को विशिष्ट न्यायधीश डकैती प्रभावित कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 24 घंटे की रिमांड पर लिया गया.
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले छह मार गैंग ने भरतपुर जिले में जमकर आतंक मचाया था. जिसमे इस गैंग के बदमाशों ने लूट और हत्या जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया. जहां लूट की वारदात के समय आरोपियों ने तीन लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया था.
पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा
छह मार गैंग के आतंक को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया था. जिसमे राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था और फर्रुखाबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जिसके बाद भरतपुर पुलिस ने जिले में हुई वारदातों में आरोपियों के हाथ होने के चलते उत्तर प्रदेश से 5 आरोपियों को लाकर बुधवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए 24 घंटे की रिमांड पर लिया है. जिसके बाद पुलिस फिर से गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.