डीग (भरतपुर). जिले के डीग तहसील में बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विनोद कुमार हेड कांस्टेबल ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव पूछरी के लोठा से एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी हुई बाइक बरामद की है. पूछरी के लोठा के पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को थाना क्षेत्र के गांव सांवई से एक बाइक चोरी हुई थी. जिसकी सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की नरेंद्र निवासी गांव कोथरा थाना गोवर्धन की तरफ से चोरी की हुई बाइक को चलाते हुए आ रहा है.
पढ़ें- भरतपुर: व्यापार महासंघ के व्यापारियों का पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
उक्त सूचना पर पूछरी के लोठा पर नाकाबंदी कराई गई. आरोपी नरेंद्र देविया का नगला की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. आरोपी नरेंद्र पुलिस को देख इधर-उधर भागने लगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने पुलिस जाप्ते के साथ आरोपी नरेंद्र को दबोच लिया. जिसके बाद उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम नरेंद्र बताया. आरोपी से डीग थाने पर गहनता से पूछताछ जारी है और भी कई मामले खुलने की संभावना बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी से चोरी हुई बाइक बरामद की है.