ETV Bharat / state

भरतपुरः पुलिस के हत्थे चढ़ा एक साल से फरार चल रहा आरोपी, 5 लाख की लूट मामले में है वांछित - आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भरतपुर के डीग में जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशन में सक्रिय अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने दबिश देकर 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

भरतपुर न्यूज, deeg news, जिला पुलिस अधीक्षक, Police arrested
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:21 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग पुलिस की स्पेशल टीम ने एक साल से फरार चल रहे लुट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोपी ने बिहार के दो लोगों से मारपीट कर साढ़े 5 लाख रुपए छीन लिए थे.

डीग में एक फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशन में सक्रिय अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लूट, डकैती और अन्य मामलों में लिप्त एक साल से फरार चल रहे एक बदमाश को डीग पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है. एडीशनल एसपी बुगलाल मीणा और सीओ अनिल कुमार ने इसके लिए थानाधिकारी गनपतराम के नेतृत्व में एक टीम बनाई.

यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव 2019 : नगर निगम का प्रचार जोरों पर, पार्टी के बड़े नेता जनता से मांग रहे प्रत्याशियों के लिए समर्थन

जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव भीलमका के पास दबिश देकर उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी गनपतराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहाब पुत्र जसमाल गांव भीलमका थाना डीग का निवासी है, जो कि एक साल से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी ने ओएलएक्स पर स्कॉर्पियो गाड़ी का विज्ञापन डाला. जिसके झांसे में आकर अमित और उसके साथी स्कॉर्पियो खरीदने के लिए करीब साढ़े 5 लाख रुपए लेकर डीग आ गए.

यह भी पढ़ें. भरतपुर : बयाना रेलवे स्टेशन पर शॉल में लिपटा मिला 4 साल का मृत बच्चा

जिसके बाद आरोपी अमित और उसके साथी को मोटर साइकिल पर बिठा कर जंगल में ले गए. जहां आरोपी ने लाठी दिखाकर डराया और साढ़े 5 लाख रुपए छीन लिए. बदमाशों ने पीड़ित से मोबाइल, एक सोने की चेन, सोने के हनुमान जी का लॉकेट, एक एटीएम कार्ड और चांदी की अंगूठी को छीन लिया. बदमाश अमित और उसके साथी को 15 किलोमीटर आगे जंगल में छोड़कर फरार हो गए.

डीग (भरतपुर). डीग पुलिस की स्पेशल टीम ने एक साल से फरार चल रहे लुट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोपी ने बिहार के दो लोगों से मारपीट कर साढ़े 5 लाख रुपए छीन लिए थे.

डीग में एक फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशन में सक्रिय अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लूट, डकैती और अन्य मामलों में लिप्त एक साल से फरार चल रहे एक बदमाश को डीग पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है. एडीशनल एसपी बुगलाल मीणा और सीओ अनिल कुमार ने इसके लिए थानाधिकारी गनपतराम के नेतृत्व में एक टीम बनाई.

यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव 2019 : नगर निगम का प्रचार जोरों पर, पार्टी के बड़े नेता जनता से मांग रहे प्रत्याशियों के लिए समर्थन

जिसके बाद टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव भीलमका के पास दबिश देकर उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी गनपतराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सहाब पुत्र जसमाल गांव भीलमका थाना डीग का निवासी है, जो कि एक साल से फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी ने ओएलएक्स पर स्कॉर्पियो गाड़ी का विज्ञापन डाला. जिसके झांसे में आकर अमित और उसके साथी स्कॉर्पियो खरीदने के लिए करीब साढ़े 5 लाख रुपए लेकर डीग आ गए.

यह भी पढ़ें. भरतपुर : बयाना रेलवे स्टेशन पर शॉल में लिपटा मिला 4 साल का मृत बच्चा

जिसके बाद आरोपी अमित और उसके साथी को मोटर साइकिल पर बिठा कर जंगल में ले गए. जहां आरोपी ने लाठी दिखाकर डराया और साढ़े 5 लाख रुपए छीन लिए. बदमाशों ने पीड़ित से मोबाइल, एक सोने की चेन, सोने के हनुमान जी का लॉकेट, एक एटीएम कार्ड और चांदी की अंगूठी को छीन लिया. बदमाश अमित और उसके साथी को 15 किलोमीटर आगे जंगल में छोड़कर फरार हो गए.

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर

संवाददाता मुकेश जांगिड़
9529009554

वाइट : थाना प्रभारी गणपतराम

हैडलाइन :1 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को डीग पुलिस ने किया गिरफ्तार

एंकर डीग 12नबम्बर – जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशन में सक्रिय अपराधियों एवं अवैध हथियारोकी धरपकड़ के लिए चलाए जारहे अभियान के तहत लूट डकैती एवं अन्य मामलों में लिप्त एक साल से फरार चल रहे एक बदमाश को डीग पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिंश देकर गिरफ्तार किया है। एडीशनल एसपी बुगलाल मीणा ओर ,सीओं अनिल कुमार, द्धारा इसके लिए थानाधिकारी गनपतराम के नेत्तव में एक टीम बनाई गई ।जिसने मुखबिर की सूचना पर गांव भील्मका के पास दबिश देकर उक्त बदमाश को गिरफ्तार किया ।थानाधिकारी गनपतराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सहाब पुत्र जसमाल जाति मेंव गांव भीलमका थाना डीग का निवासी है जो कि एक साल से फरार चल रहा था ।क्या था मामला- पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी द्धारा एक वर्ष पूर्व अमित कुमार पुत्र अरुण कुमार जाति भूमिहार निवासी कनधवा हर सीडी जिला मोतिहारी बिहार को ओएलएक्स के जरिए विज्ञापन दिखाया गया ।जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने का फोटो डाला हुआ था ।जिसके झांसे में आकर अमित ओर उसके साथी स्कार्पियो खरीदने के लिए करीब साडे ₹5लाख रुपएलेकर डीग आ गए । जिन्हेयह व्यक्ति ओर इसके साथी मोटरसाइकिल पर विठा कर जंगल में ले गए। और उन्हें कट्टा ,लाँठी दिखाकर धमकाकर साढ़े 5 लाख रुपए छीन लिए। ओर बदमाश 9 मोबाइल, एक सोने की चेन ,एक एक सोने के हनुमान जी का लॉकेट, एक एटीएम कार्ड ,चांदी की अंगूठी, को अपने साथ लेकर चले गए। और अमित व उसके साथियों को 15 किलोमीटर आगे जंगल में छोड़ गए ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.