वैर (भरतपुर) . जिले की वैर पंचायत समिति के गांव छोंकरवाड़ा में पूर्ण रूप से शराबबंदी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पिछले कई माह से आंदोलन चला रखा है. इसी के तहत ग्रामीणों ने एक माह पूर्व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था . जिसमें 974 मतदाताओं ने अपने हस्ताक्षर किए थे . सोमवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षरों के भौतिक सत्यापन के लिए छोंकरवाड़ा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर भुसावर तहसीलदार संपत राम मीणा के नेतृत्व में शिविर लगाया गया. जिसमें ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षरों का ग्रामीणों को बुलाकर सत्यापन कराया गया और पहचान पत्रों से मिलान किया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि वे गांव में पूर्ण रूप से शराबबंदी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि गांव व गांव के आस-पास शराब के ठेके नहीं होने चाहिए. शराब पीने से कई घर बर्बाद हो गए. बच्चों पर इसका बुरा असर पड रहा है. इसलिए ग्रामीणों ने पंचायत कर गांव में पूर्ण शराब बंदी का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि हम उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्रयास कर रहे है की गांव में शराब पूर्ण रूप से बंद हो जाए. ग्रामीणों ने बताया की जब तक गांव से शराब के ठेके नहीं हट जाते और गांव से पूरी तरह से शराब बंद नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.