ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान, 12 बजे तक 28.11 फीसदी मतदान

राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद (Zilla Parishad) और पंचायत समिति सदस्यों (Panchayat Samiti Member Election) के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. 28 पंचायत समितियों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 28.11 फीसदी मतदान हुआ है.

rajasthan panchayat election, Panchayat Election
मतदान
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 2:04 PM IST

भरतपुर. कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 23 वार्डों के पंचायत समिति सदस्य पर लड़ रहे 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं की ओर से ईवीएम में बंद किया जाएगा. 25 वार्डों में से दो वार्ड में निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुने जा चुके हैं. 23 वार्डों में मतदान कराया जा रहा है, जबकि जिला परिषद के लिए कामां पंचायत समिति क्षेत्र के 3 वार्ड में शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

पढ़ें- गांव के दंगल में राठौड़ को अच्छे परिणाम की उम्मीद, कहा- एंटी इनकंबेंसी का मिलेगा फायदा

उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायती राज चुनावों में रविवार को निर्धारित समय पर 120 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ करा दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस जाप्ते के साथ सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

rajasthan panchayat election, Panchayat Election
पुलिस जाप्ता मौजूद

साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रम को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप मतदान कराया जा रहा है. कामां पंचायत समिति क्षेत्र के एक लाख एक हजार 600 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कामां पंचायत समिति क्षेत्र में ज्यादातर मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं, जिस वजह से पुलिस प्रशासन भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ मौजूद है.

दूदू : पंचायत चुनाव का रण

दूदू में पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने परिवार के साथ मतदान किया. बैरवा ने झाग ग्राम पंचायत के मतदान बूथ केंद्र पर जाकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़ चढ़कर मतदान करें. बता दें, मौजमाबाद पंचायत समिति में 10 बजे तक 16.55 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, दूदू पंचायत समिति में 15.47 फीसदी मतदान हुआ है.

बालेसर के जुनावास मतदान केंद्र पर उमड़ी भीड़

जोधपुर जिले के बालेसर के जुनावास मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ है. यहां लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. यहां 143 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

rajasthan panchayat election, Panchayat Election
भरतपुर में मतदान

भरतपुर के 4 पंचायत समितियों में हो रहा मतदान

भरतपुर में पंचायती राज आम चुनाव 2021 के द्वितीय चरण के तहत रविवार को कामां, पहाड़ी, नगर और डीग पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया. सुबह 10 बजे तक चारों पंचायत समितियों में औसत 10.84 फीसदी मतदान हुआ. चारों पंचायत समितियों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद है. सुबह 10 बजे तक सभी मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान आयोजित हो रहा है.

भरतपुर. कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 23 वार्डों के पंचायत समिति सदस्य पर लड़ रहे 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं की ओर से ईवीएम में बंद किया जाएगा. 25 वार्डों में से दो वार्ड में निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुने जा चुके हैं. 23 वार्डों में मतदान कराया जा रहा है, जबकि जिला परिषद के लिए कामां पंचायत समिति क्षेत्र के 3 वार्ड में शांति पूर्ण मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.

पढ़ें- गांव के दंगल में राठौड़ को अच्छे परिणाम की उम्मीद, कहा- एंटी इनकंबेंसी का मिलेगा फायदा

उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पंचायती राज चुनावों में रविवार को निर्धारित समय पर 120 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ करा दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस जाप्ते के साथ सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

rajasthan panchayat election, Panchayat Election
पुलिस जाप्ता मौजूद

साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रम को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप मतदान कराया जा रहा है. कामां पंचायत समिति क्षेत्र के एक लाख एक हजार 600 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. कामां पंचायत समिति क्षेत्र में ज्यादातर मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं, जिस वजह से पुलिस प्रशासन भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ मौजूद है.

दूदू : पंचायत चुनाव का रण

दूदू में पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने परिवार के साथ मतदान किया. बैरवा ने झाग ग्राम पंचायत के मतदान बूथ केंद्र पर जाकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़ चढ़कर मतदान करें. बता दें, मौजमाबाद पंचायत समिति में 10 बजे तक 16.55 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, दूदू पंचायत समिति में 15.47 फीसदी मतदान हुआ है.

बालेसर के जुनावास मतदान केंद्र पर उमड़ी भीड़

जोधपुर जिले के बालेसर के जुनावास मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की भारी भीड़ है. यहां लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. यहां 143 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

rajasthan panchayat election, Panchayat Election
भरतपुर में मतदान

भरतपुर के 4 पंचायत समितियों में हो रहा मतदान

भरतपुर में पंचायती राज आम चुनाव 2021 के द्वितीय चरण के तहत रविवार को कामां, पहाड़ी, नगर और डीग पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया. सुबह 10 बजे तक चारों पंचायत समितियों में औसत 10.84 फीसदी मतदान हुआ. चारों पंचायत समितियों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद है. सुबह 10 बजे तक सभी मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान आयोजित हो रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.