भरतपुर. जिले के कैला देवी झील का बाड़ा मेले में गए एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया. घर आकर चोरी हुए मोबाइल पर कॉल किया तो व्यक्ति ने मोबाइल लौटाने का आश्वासन दिया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीन दिन बाद मोबाइल लौटाया. पीड़ित ने अपना बैंक खाता चेक किया तो उसमें से 2.65 लाख रुपए (Online fraud of Rs 2.65 lakh from the stolen mobile ) गायब मिले. पीड़ित ने अब बयाना पुलिस थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक भरतपुर के लक्ष्मण मंदिर सर्राफा बाजार के व्यापारी कैलाश चंद बंसल ने ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया है कि कैलाश चंद बंसल 1 अप्रैल को कैला देवी झील का बाड़ा मेले में गया था. मेले में उसका मोबाइल चोरी हो गया. मेले से घर पहुंच कर अगले दिन 2 अप्रैल को दूसरे मोबाइल से चोरी हुए मोबाइल पर फोन किया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और उसने बताया कि वह अभी कहीं बाहर आया हुआ है वापस लौटकर मोबाइल लौटा देगा.
पढ़े: Fraud Arrested in Alwar : तीन महीने में की 50 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
पीड़ित कैलाश बंसल ने 3 दिन तक व्यक्ति के लौटने का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आया. ऐसे में 4 अप्रैल को डुप्लीकेट सिम निकलवा ली. नई सिम निकलवाने के 1 घंटे बाद किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया और उसने कहा कि यह मोबाइल उसे 3 अप्रैल को शाम 5 बजे बयाना के सूपा भवन के सामने मिला है, जो कि दो बाइक सवार लोगों के जेब से गिर गया था. इसमें से आपका नंबर निकलकर कॉल किया है. पीड़ित कैलाश चंद ने कॉलकर्ता का एड्रेस लेकर अपना आदमी भेजा और मोबाइल वापस मंगवा लिया. लेकिन मोबाइल की स्क्रीन टूटी हुई थी. ऐसे में मोबाइल को रिपेयर कराने के लिए दुकान पर भेज दिया जब मोबाइल ठीक होकर वापस आया, तो उसमें सिम डाली और बैंक अकाउंट चैक किया. बैंक अकाउंट से 2.65 लाख रुपए गायब थे. तब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.