नदबई (भरतपुर). क्षेत्र के पहरसर गांव में बुधवार देर रात 11 केवी का बिजली का तार टूटकर घरों (hightension wire fall in houses) पर गिर गया. इससे उन घरों में करंट दौड़ने लगा. इस दौरान गांव के ही शिव सिंह पुत्र लाखन की करंट की चपेट में आने से मौत (one died due to electrocution in bharatpur) हो गई. इससे गांव में अफरातफरी मच गई. घरों में करंट फैलने से कई उपकरण भी जल गए.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तार हटवाया और शव को कब्जे में लिया. आज नदबई सीएचसी पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना के विरोध में ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष जताते हुए गांव में शव रखकर धरना प्रदर्शन (villagers on protest) शुरू कर दिया. ग्रामीण मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक नाराज परिजनों ने दाहसंस्कार नहीं करने की जिद पकड़ ली है. नदबई पुलिस सीओ नीतिराज सिंह व लखनपुर थाना प्रभारी विशम्भर गुर्जर ने मौके पर ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
भरतपुर सांसद रंजीता कोली मौके पर पहुंचीं और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही हरसंभव सहयोग करने व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना भी मौके पर पहुचे. मृत युवक के परिजनों से मिले और उनको 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने और जिन लोगों के पशुओं की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है उन्हें 20 हजार रुपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को विद्युत लाइनमैन को पद से हटाने के आदेश दिए. इसके बाद धरना समाप्त हुआ.