ETV Bharat / state

भरतपुरः कामां में नवनिर्मित पीएचसी अस्पताल की दीवार धराशायी

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:25 PM IST

भरतपुर के कामां में बारिश की वजह से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय अस्पताल की दीवार गिर गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने भवन में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही दिवार गिरने की वजह से खेत में खड़ी बाजरे को भी काफी नुकसान हुआ.

पीएचसी अस्पताल की दीवार धराशायी, PHC hospital wall collapses
नवनिर्मित पीएचसी अस्पताल की दीवार हुई धराशायी

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के लेवड़ा गांव स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय अस्पताल की दीवार बारिश की वजह से धाराशायी हो गई. दीवार गिरने की तेज आवाज सुन ग्रामीण एकत्रित हो गए.

ग्रामीणों ने भवन में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाया है. तो वहीं, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने दीवार गिर जाने की सूचना एनआरएचएम के अधिकारियों को दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो साल पहले नवीन अस्पताल का निर्माण हुआ था. जहां पूर्व में भी ठेकेदार की लापरवाही के चलते अस्पताल के कमरों में दरारें आ गई थी, जिनकी दोबारा से मरम्मत कराई गई थी और फिर बरसात के चलते अस्पताल की पश्चिम की दीवार टूट कर गिर गई है.

नवनिर्मित पीएचसी अस्पताल की दीवार हुई धराशायी

पढ़ेंः भीलवाड़ा में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 41 नए केस आए सामने

दीवार गिरने से दूसरे खेत में खड़ी बाजरे की फसल में भी काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते दीवार में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिससे दीवार मजबूत नहीं बनी. जिसकी वजह से बारिश में अस्पताल की काफी लंबी दीवार धराशाई हो गई. वहीं, मामले को लेकर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार धराशाई होने की घटना से एनआरएचएम भरतपुर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

पढ़ेंः जोधपुर: शौहर बना किन्नर तो बीवी ने लिया तलाक

ठेकेदार की ओर से दोबारा निर्माण कार्य कराया जाएगा. बता दें कि नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन भी अब तक नहीं किया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से भवन को हैंड ओवर कर लिया गया है. लोगों का कहना है कि भवन का उद्घाटन नहीं होने से पहले ही भवन की दीवार धराशायी हो गई इसलिए इसकी पूर्ण जांच कराई जानी चाहिए.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के लेवड़ा गांव स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय अस्पताल की दीवार बारिश की वजह से धाराशायी हो गई. दीवार गिरने की तेज आवाज सुन ग्रामीण एकत्रित हो गए.

ग्रामीणों ने भवन में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाया है. तो वहीं, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने दीवार गिर जाने की सूचना एनआरएचएम के अधिकारियों को दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो साल पहले नवीन अस्पताल का निर्माण हुआ था. जहां पूर्व में भी ठेकेदार की लापरवाही के चलते अस्पताल के कमरों में दरारें आ गई थी, जिनकी दोबारा से मरम्मत कराई गई थी और फिर बरसात के चलते अस्पताल की पश्चिम की दीवार टूट कर गिर गई है.

नवनिर्मित पीएचसी अस्पताल की दीवार हुई धराशायी

पढ़ेंः भीलवाड़ा में फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 41 नए केस आए सामने

दीवार गिरने से दूसरे खेत में खड़ी बाजरे की फसल में भी काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते दीवार में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है, जिससे दीवार मजबूत नहीं बनी. जिसकी वजह से बारिश में अस्पताल की काफी लंबी दीवार धराशाई हो गई. वहीं, मामले को लेकर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार धराशाई होने की घटना से एनआरएचएम भरतपुर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

पढ़ेंः जोधपुर: शौहर बना किन्नर तो बीवी ने लिया तलाक

ठेकेदार की ओर से दोबारा निर्माण कार्य कराया जाएगा. बता दें कि नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन भी अब तक नहीं किया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से भवन को हैंड ओवर कर लिया गया है. लोगों का कहना है कि भवन का उद्घाटन नहीं होने से पहले ही भवन की दीवार धराशायी हो गई इसलिए इसकी पूर्ण जांच कराई जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.