ETV Bharat / state

नदबई विधायक ने कराई गरीब बेटी की शादी, दो माह पहले आग में जल गया था शादी का सामान - fire in the house of the poor

नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव तेहरा ब्राह्मण निवासी बच्चू जाटव के घर आग लगने से बेटी की शादी का सारा सामान जल गया था. दो माह बाद दबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने अपने खर्च पर खुद गरीब बेटी की शादी कराई.

नदबई विधायक ने गरीब बेटी की शादी कराई
author img

By

Published : May 27, 2021, 12:52 PM IST

भरतपुर. जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव तेहरा ब्राह्मण निवासी बच्चू जाटव के घर में दो माह पहले आग लग गई थी. आग में बेटी की शादी के अरमान भी स्वाहा हो गए थे. लपटों में शादी का पूरा सामान जलकर राख हो गया था, लेकिन नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने 2 माह बाद उसकी बेटी के विवाह का पूरा खर्चा उठाया और उसकी शादी कराई.

नदबई विधायक ने गरीब बेटी की शादी कराई

29 मार्च को गांव तेहरा ब्राह्मण निवासी बच्चू जाटव के घर में आग लग गई थी. घर में बेटी कल्पना जाटव की शादी के लिए रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया था. आगजनी की घटना के वक्त स्थानीय विधायक जोगिंदर अवाना परिवार को आर्थिक मदद देने पहुंचे थे. उसी समय उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिति और गरीब बेटी कल्पना की शादी के सामान जलने की जानकारी मिली थी.

पढ़ें: डूंगरपुर: विधायक ने एम्बुलेंस को लोगों की सेवा के लिए किया सुपुर्द

विधायक जोगिंदर अवाना ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी. तभी उन्होंने तय कर लिया था कि बेटी की शादी वह खुद कराएंगे. कल्पना की शादी के लिए विधायक अवाना ने पूरा जरूरी सामान खरीदा.

विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा कि उन्हें गरीब बेटी की शादी करके ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपने परिवार की बेटी की शादी कर रहा हूं. ये मेरा फर्ज था जिसे मैं पूरा करने आया हूं. मुझे खुशी है कि ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं अपने परिवार और अपने गरीब मतदाताओं की मदद कर सकता हूं. इसी के तहत 26 मई को बेटी कल्पना की शादी का पूरा खर्चा विधायक अवाना ने उठाया है. धानोता गांव से बारात आई थी. पूरे रिति रिवाज के साथ शादी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया.

भरतपुर. जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के गांव तेहरा ब्राह्मण निवासी बच्चू जाटव के घर में दो माह पहले आग लग गई थी. आग में बेटी की शादी के अरमान भी स्वाहा हो गए थे. लपटों में शादी का पूरा सामान जलकर राख हो गया था, लेकिन नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने 2 माह बाद उसकी बेटी के विवाह का पूरा खर्चा उठाया और उसकी शादी कराई.

नदबई विधायक ने गरीब बेटी की शादी कराई

29 मार्च को गांव तेहरा ब्राह्मण निवासी बच्चू जाटव के घर में आग लग गई थी. घर में बेटी कल्पना जाटव की शादी के लिए रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया था. आगजनी की घटना के वक्त स्थानीय विधायक जोगिंदर अवाना परिवार को आर्थिक मदद देने पहुंचे थे. उसी समय उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिति और गरीब बेटी कल्पना की शादी के सामान जलने की जानकारी मिली थी.

पढ़ें: डूंगरपुर: विधायक ने एम्बुलेंस को लोगों की सेवा के लिए किया सुपुर्द

विधायक जोगिंदर अवाना ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी. तभी उन्होंने तय कर लिया था कि बेटी की शादी वह खुद कराएंगे. कल्पना की शादी के लिए विधायक अवाना ने पूरा जरूरी सामान खरीदा.

विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा कि उन्हें गरीब बेटी की शादी करके ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपने परिवार की बेटी की शादी कर रहा हूं. ये मेरा फर्ज था जिसे मैं पूरा करने आया हूं. मुझे खुशी है कि ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं अपने परिवार और अपने गरीब मतदाताओं की मदद कर सकता हूं. इसी के तहत 26 मई को बेटी कल्पना की शादी का पूरा खर्चा विधायक अवाना ने उठाया है. धानोता गांव से बारात आई थी. पूरे रिति रिवाज के साथ शादी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.