कामां (भरतपुर). जिले की कामां पंचायत समिति कार्यालय के सामने संचालित इंदिरा रसोई पर कुछ शराबी असामाजिक तत्वों की ओर से उत्पात मचाने की शिकायत मिलने के बाद विधायक जाहिदा खान ने पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके पर भेजने के निर्देश दिए. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता कर जानकारी ली.
साथ ही पालिका अध्यक्ष ने गुणवत्ता के बारे में भी भोजन कर रहे व्यक्तियों से जानकारी ली. कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार की तरफ से इंदिरा रसोई योजना चलाई जा रही है. जिससे कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए और सभी को भोजन उपलब्ध हो सके. जिसका संचालन पंचायत समिति कार्यालय के सामने किया जा रहा है. जहां प्रतिदिन 200 से 300 व्यक्ति भोजन करते हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को भी करीब 300 पैकेट भोजन के उपलब्ध कराई जा रहे है. लेकिन शाम को भोजन के समय कुछ शराबी मौके पर पहुंचकर उत्पात मचाते हैं.
पढ़ें: shushant singh rajput case: सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, सु'शांत' की जयपुर से जुड़ी हैं खास यादें
जिसकी शिकायत मिलने के बाद विधायक जाहिदा खान के निर्देश पर एक टीम बनाकर मौके पर पहुंचे. जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद गौड़, पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, पूर्व पार्षद हरीश सैनी, पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद चंदन जाटव, पार्षद अजीत जाटव, हरीश भारती की ओर से मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता की गई.
इसके साथ ही असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी लेकर कामां थानाधिकारी को अवगत कराया गया. जिससे कि शाम के भोजन के समय एक पुलिसकर्मी तैनात रहे जो असामाजिक तत्व और शराबी व्यक्तियों पर कार्रवाई करते आम लोगों को बिना किसी व्यवधान के भोजन कर सके. साथ ही मौके पर भोजन कर रहे लोगों से भी भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गई.