जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं अगर बात की जाए राजधानी जयपुर की तो यहां पर रोजाना तीन हजार से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी से जूझते हुए नजर आ रहे हैं. सौ से ज्यादा मरीज 1 दिन पहले अपनी जान कोरोना से गवां चुके हैं.
कोरोना महामारी से इंतकाल होने वाले लोगों के लिए राजधानी जयपुर के घाट गेट कब्रिस्तान और शास्त्री नगर कब्रिस्तान को मुकर्रर किया गया है, पिछले 13 महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ एक ही दिन में 5 से ज्यादा जनाजे दोनों ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होने के लिए पहुंचे. 12 घंटे में 5 जनाजे घाटगेट कब्रिस्तान में और 2 से 3 जनाजे शास्त्री नगर कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किए गए.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ने लगा दी सरकारी डॉक्टर की क्लास, ओपीडी के समय मरीजों को घर पर कर रहा था चेक
सुबह से ही यहां पर कब्रों को जेसीबी मशीन से खोदा गया और इन जनाजे को कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सुपुर्द ए खाक किया गया. इस मंजर को देखकर सुपुर्द ए खाक करने वाले लोगों का यही कहना है कि आज जैसा दिन खुदा किसी को भी नहीं दिखाए.
कब्रिस्तान के खिदमतगार जावेद पठान ने बताया कि आज से पहले ऐसा मंजर कभी नहीं देखा कि कोविड से मरने वाले लोगों के एक साथ जनाजे इतनी संख्या में आए हों. एक जनाजे को दफनाने में 2 घंटे लगते हैं. जावेद ने कहा कि कोरोना से मरने वालों की संख्या इससे कहीं अधिक है. नई गाइडलाइन के अनुसार कुछ पॉजिटिव मरीजों को घर भी भेज दिया जाता है. जावेद ने कहा कि ऐसा मंजर खुदा किसी को भी नहीं दिखाए.