भरतपुर. कई माह का इंतजार खत्म हो गया है. विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में फिर से पक्षियों की चहचहाट गूंजने लगी है. जंगल में करीब 250 प्रजाति से भी अधिक के हजारों पक्षियों ने डेरा डाल लिया है. अब ये देशी विदेशी पक्षी करीब 4 माह तक यहीं प्रवास करेंगे. पक्षियों की संख्या बढ़ने के साथ ही उद्यान में पर्यटक भी अच्छी संख्या में पहुंचने लगे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पर्यटन सीजन काफी अच्छा रहेगा.
उद्यान के नेचर गाइड नवीन करौला ने बताया कि उद्यान में आखिरी बरसात से अच्छा पानी मिलने के साथ (species of Birds Came to Keoladeo National Park) ही पक्षियों की संख्या में इजाफा होने लगा है. फिलहाल उद्यान में करीब 250 से अधिक प्रजाति के देशी विदेशी पक्षियों ने हजारों की संख्या में डेरा जमा लिया है.
पढ़ें. गुलजार होने लगा जंगल, केवलादेव घना पहुंचे 100 से अधिक प्रजाति के देसी-विदेशी पक्षी
नवीन करौला ने बताया कि उद्यान में इन दिनों सेंट्रल एशिया, यूरेशिया, मंगोलिया, नॉर्थ एशिया, ईरान, ईराक आदि देशों से लेजर बाइट फ्रॉट, ईगल, ग्रेटर ईगल, मासहेरियर, चाइनीज कूट, पिंटेल, गार्गनी, शोब्लर, कॉमन टील समेत कई प्रजाति के हजारों पक्षी यहां (250 species of Birds Came to Keoladeo) पहुंच गए हैं. साथ ही स्पूनबिल, ईग्रेट, आईबिस के बच्चे भी बड़े होने लगे हैं.
वीकेंड में पर्यटकों से गुलजारः यूं तो उद्यान में सितंबर से ही पर्यटक पहुंचने लगे. लेकिन अब धीरे धीरे पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. शनिवार और रविवार को देशी विदेशी पर्यटकों के साथ ही एनसीआर क्षेत्र के काफी पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं. उद्यान में 15 दिसंबर से जनवरी प्रथम सप्ताह तक पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रहती है. पर्यटकों की भीड़ ज्यादा होने पर रिक्शे कम पड़ जाते हैं.