ETV Bharat / state

Bharatpur Weather Forecast : मानसून ने मुंह मोड़ा, 20 दिन से नहीं हुई बरसात, 43 हजार हेक्टेयर ज्वार की फसल पर संकट - Crop Damage in Rajasthan

राजस्थान के भरतपुर जिले से मानसून ने मुंह मोड़ लिया है. पिछले 20 दिनों से यहां बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आलम यह है कि खेतों में पानी की कमी के कारण 43 हजार हेक्टेयर ज्वार की फसल पर संकट छा गया है.

Bharatpur Weather Forecast
20 दिन से नहीं हुई बरसात
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 6:02 PM IST

किसान तेजवीर सिंह ने क्या कहा, सुनिए...

भरतपुर. जिले में बीते करीब 20 दिन से मानसून ने मुंह मोड़ रखा है. बरसात नहीं होने की वजह से तापमान बढ़ा हुआ है. इसका असर खेतों में खड़ी खरीफ की फसल पर भी दिखने लगा है. ज्वार की हजारों हेक्टेयर फसल सूखा की चपेट में है. वहीं, बाजरे की फसल पर भी बरसात की कमी का असर दिखने लगा है. यदि जिले में आगामी एक सप्ताह में बरसात नहीं हुई तो बाजरे की फसल भी सूखा की चपेट में आ सकती है.

43 हजार हेक्टेयर ज्वार पर संकट : जिले में इस बार कुल 2 लाख, 39,211 हेक्टेयर में खरीफ की फसल की बुवाई की गई है. इसमें से 1 लाख 35,810 हेक्टेयर में बाजरा और 43,625 हेक्टेयर में ज्वार की बुवाई हुई है. बीते करीब 20 दिन से जिले में बरसात नहीं हुई है. फसल की बुवाई के समय भी जिले में देरी से बरसात हुई, जिससे ज्वार की फसल का बढ़ाव सही नहीं हो पाया. अब फिर से मानसून की बेरुखी के चलते जिले की अधिकतर ज्वार की फसल सूखा की चपेट में है.

पढ़ें : Special : हाड़ौती में लाखों हेक्टेयर फसल पर संकट, बारिश की कमी से बढ़ा कीटों का प्रकोप

पढ़ें : एक फीसदी किसान भी नहीं करवाते स्वतः फसल बीमा, बीमा कंपनियों पर ठगने का आरोप...पर कृषि विभाग के दावे उलट

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि जिले समेत संभागभर में बरसात नहीं हुई है. कई इलाकों में ज्वार की फसल में नुकसान है. हालांकि, बाजरे की फसल में नुकसान की सूचना नहीं है.

ऐसे करें बचाव : संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि बरसात में लंबा गैप आने की वजह से फसलें सूखने लगी हैं. कई जगह पर हल्की बरसात हुई है, वहां फसलें प्रभावित नहीं हुई हैं. सूखा का असर जिन फसलों में दिख रहा है, वहां किसान अपने ट्यूबवेल से खेतों की सिंचाई करें. इससे फसल सूखने से बच जाएंगी. वैसे मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में 19 व 20 अगस्त को जिले में बरसात की चेतावनी दी है. ऐसे में बरसात होने की संभावना है.

Lack of Rain
फसल पर संकट

जुतवा दी 20 बीघा फसल : जिले के बयाना क्षेत्र के गांव विजयपुरा निवासी किसान ने बताया कि बरसात नहीं होने की वजह से गांव में ज्वार की फसल पूरी तरह से सूख गई है. बाजरे की फसल में भी बढ़ाव सही नहीं आ रहा. बाजरे की फसल भी सूखने लगी है. इसी वजह से बाजरे की 20 बीघा फसल को जुतवाना पड़ा. किसान तेजवीर ने बताया कि गांव में करीब 200 बीघा खरीफ फसल को जुतवा कर किसान रवि के लिए खेत खाली करने में लगा हुआ है.

किसान तेजवीर सिंह ने क्या कहा, सुनिए...

भरतपुर. जिले में बीते करीब 20 दिन से मानसून ने मुंह मोड़ रखा है. बरसात नहीं होने की वजह से तापमान बढ़ा हुआ है. इसका असर खेतों में खड़ी खरीफ की फसल पर भी दिखने लगा है. ज्वार की हजारों हेक्टेयर फसल सूखा की चपेट में है. वहीं, बाजरे की फसल पर भी बरसात की कमी का असर दिखने लगा है. यदि जिले में आगामी एक सप्ताह में बरसात नहीं हुई तो बाजरे की फसल भी सूखा की चपेट में आ सकती है.

43 हजार हेक्टेयर ज्वार पर संकट : जिले में इस बार कुल 2 लाख, 39,211 हेक्टेयर में खरीफ की फसल की बुवाई की गई है. इसमें से 1 लाख 35,810 हेक्टेयर में बाजरा और 43,625 हेक्टेयर में ज्वार की बुवाई हुई है. बीते करीब 20 दिन से जिले में बरसात नहीं हुई है. फसल की बुवाई के समय भी जिले में देरी से बरसात हुई, जिससे ज्वार की फसल का बढ़ाव सही नहीं हो पाया. अब फिर से मानसून की बेरुखी के चलते जिले की अधिकतर ज्वार की फसल सूखा की चपेट में है.

पढ़ें : Special : हाड़ौती में लाखों हेक्टेयर फसल पर संकट, बारिश की कमी से बढ़ा कीटों का प्रकोप

पढ़ें : एक फीसदी किसान भी नहीं करवाते स्वतः फसल बीमा, बीमा कंपनियों पर ठगने का आरोप...पर कृषि विभाग के दावे उलट

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि जिले समेत संभागभर में बरसात नहीं हुई है. कई इलाकों में ज्वार की फसल में नुकसान है. हालांकि, बाजरे की फसल में नुकसान की सूचना नहीं है.

ऐसे करें बचाव : संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि बरसात में लंबा गैप आने की वजह से फसलें सूखने लगी हैं. कई जगह पर हल्की बरसात हुई है, वहां फसलें प्रभावित नहीं हुई हैं. सूखा का असर जिन फसलों में दिख रहा है, वहां किसान अपने ट्यूबवेल से खेतों की सिंचाई करें. इससे फसल सूखने से बच जाएंगी. वैसे मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में 19 व 20 अगस्त को जिले में बरसात की चेतावनी दी है. ऐसे में बरसात होने की संभावना है.

Lack of Rain
फसल पर संकट

जुतवा दी 20 बीघा फसल : जिले के बयाना क्षेत्र के गांव विजयपुरा निवासी किसान ने बताया कि बरसात नहीं होने की वजह से गांव में ज्वार की फसल पूरी तरह से सूख गई है. बाजरे की फसल में भी बढ़ाव सही नहीं आ रहा. बाजरे की फसल भी सूखने लगी है. इसी वजह से बाजरे की 20 बीघा फसल को जुतवाना पड़ा. किसान तेजवीर ने बताया कि गांव में करीब 200 बीघा खरीफ फसल को जुतवा कर किसान रवि के लिए खेत खाली करने में लगा हुआ है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.