ETV Bharat / state

भरतपुर में ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत, 3 भागने में कामयाब - Rajasthan Hindi News

भरतपुर में ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत हो गई. चार चोरों ने घर में चोरी की कोशिश की थी. लोगों के जागने पर चोर भागने लगे. एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. तीन चोर मौके से भागने में कामयाब हो गए.

mob lynching in bharatpur
mob lynching in bharatpur
author img

By

Published : May 23, 2023, 12:34 PM IST

भरतपुर में ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत

भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव कंजौली में सोमवार देर रात को चार चोर चोरी की फिराक में घूम रहे थे. तभी गांव में जगार हो गई और एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्य तीन चोर मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल मृतक चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

रुदावल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि सोमवार देर रात को कंजौली गांव में चार चोर चोरी की फिराक में थे. इसी दौरान गांव में जगार हो गई. ग्रामीणों ने पीछा कर चार में से एक चोर को पकड़ लिया. तीन चोर मौके से फरार हो गए. पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल चोर को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर पुलिस जाब्ता और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.

पढ़ें : जयपुर में नाबालिग से बाल विवाह कर दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज

थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने चोर के पास से एक अवैध कट्टा और कारतूस भी बरामद किए. ग्रामीणों का कहना है कि वो चोर के ही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने भागते समय ग्रामीणों पर दो फायर भी किए थे, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. तीन चोर बाइक पर सवार होकर भागने कामयाब हो गए.

भरतपुर में ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत

भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव कंजौली में सोमवार देर रात को चार चोर चोरी की फिराक में घूम रहे थे. तभी गांव में जगार हो गई और एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अन्य तीन चोर मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल मृतक चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

रुदावल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि सोमवार देर रात को कंजौली गांव में चार चोर चोरी की फिराक में थे. इसी दौरान गांव में जगार हो गई. ग्रामीणों ने पीछा कर चार में से एक चोर को पकड़ लिया. तीन चोर मौके से फरार हो गए. पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल चोर को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर पुलिस जाब्ता और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.

पढ़ें : जयपुर में नाबालिग से बाल विवाह कर दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज

थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने चोर के पास से एक अवैध कट्टा और कारतूस भी बरामद किए. ग्रामीणों का कहना है कि वो चोर के ही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने भागते समय ग्रामीणों पर दो फायर भी किए थे, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. तीन चोर बाइक पर सवार होकर भागने कामयाब हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.