डीग (भरतपुर). शुक्रवार को नगर विधायक वाजिब अली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोह के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पांच कार्मिक ड्यूटी से नदारद मिले. इस दौरान विधायक वाजिब अली को ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर लगे स्टोर कीपर का अधिकारियों ने डेप्यूटेशन कर दिया है, जिससे स्टोर बंद पड़ा हुआ है. वहीं क्षेत्र के मरीजों को पिछले 15 दिनों से दवाई नहीं मिल पा रही है.
इसके बाद विधायक वाजिब अली ने बताया कि पिछले लंबे समय से खोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी कि स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद चिकित्सक अंजली सिंह लगातार अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहती हैं. शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान केंद्र पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी लक्ष्मी शर्मा, विकास गुप्ता, चरण सिंह और चंद्रमुखी भी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले.
पढ़ें: बाड़मेर: धोरिमन्ना में मामूली विवाद के बाद फायरिंग, पुलिस को देख भागे बदमाश
मालूम हो कि हाल ही में खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर के निरीक्षण में भी प्रभारी महिला चिकित्सक अनुपस्थित मिली थी. विधायक वाजिब अली के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले. अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी चरण सिंह शुक्रवार को आशा समीक्षा बैठक में मौजूद था.
विधायक वाजिब अली ने खोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा मंत्री से बात करने को कहा है. इस दौरान निरीक्षण के समय लोगों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि वो मामले से चिकित्सा मंत्री को अवगत कराने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए मंत्री से बात कर स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हर समस्या का समाधान कराएंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में जल्द शुरू हो सकता वैध बजरी खनन, 8 लीजों को मिली एनओसी...SC के आदेश का इंतजार
इसके साथ विधायक ने कहा कि ये सच है कि प्रभारी चिकित्सक अंजली सिंह अपने ज्वॉइन के समय से अनुपस्थित हैं. वहीं मेरे निरीक्षण के दौरान भी वो अनुपस्थित मिली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनको नोटिस भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित है. विभागीय समस्याओं को लेकर स्टोर कीपर को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है, लेकिन दवाइयों को लेकर कोई भी समस्या स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद नहीं है. जो भी शिकायत है, उसका समाधान करेंगे.