ETV Bharat / state

कामां में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी सेल्समैन से स्कूटी और 25 हजार रुपए की नकदी - कामां में लूट की वारदात

कामां में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक स्कूटी सवार सेल्समैन से करीब 25 हजार रुपए की नकदी और स्कूटी लूट कर फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी जमील खान पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Kaman news, miscreants looted the scooty
कामां में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी सेल्समैन से स्कूटी और 25 हजार रुपए की नकदी
author img

By

Published : May 7, 2021, 6:22 PM IST

कामां (भरतपुर). पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से जूझ रहा है, लेकिन कामां क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक स्कूटी सवार सेल्समैन से करीब 25 हजार रुपए की नकदी और स्कूटी लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी जमील खान पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई.

कामां में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी सेल्समैन से स्कूटी और 25 हजार रुपए की नकदी

कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि भरतपुर निवासी अरुण पुत्र छोटेलाल मेडिकल स्टोरों से पैसा कलेक्शन करके वापस भरतपुर के लिए जा रहा था. कामां डीग रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार सेल्समैन को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान करीब 25 हजार रुपए की नगदी और उसकी स्कूटी को लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- जिम्मेदार बेटियां : तीन बहनों के सिर से उठा पिता का साया, तो बड़ी बेटी ने पहनी 'रस्म की पगड़ी'

इसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा कामां थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति को साथ लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई है. साथ ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी भी कराई गई. कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने तुरंत लूट का खुलासा करने के लिए अलग से टीमों का गठन भी किया गया है. पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा.

कामां (भरतपुर). पूरा देश और प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से जूझ रहा है, लेकिन कामां क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक स्कूटी सवार सेल्समैन से करीब 25 हजार रुपए की नकदी और स्कूटी लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी जमील खान पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई.

कामां में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी सेल्समैन से स्कूटी और 25 हजार रुपए की नकदी

कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया कि भरतपुर निवासी अरुण पुत्र छोटेलाल मेडिकल स्टोरों से पैसा कलेक्शन करके वापस भरतपुर के लिए जा रहा था. कामां डीग रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार सेल्समैन को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान करीब 25 हजार रुपए की नगदी और उसकी स्कूटी को लूट कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- जिम्मेदार बेटियां : तीन बहनों के सिर से उठा पिता का साया, तो बड़ी बेटी ने पहनी 'रस्म की पगड़ी'

इसके बाद पीड़ित व्यक्ति द्वारा कामां थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति को साथ लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई है. साथ ही पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी भी कराई गई. कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने तुरंत लूट का खुलासा करने के लिए अलग से टीमों का गठन भी किया गया है. पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.