भरतपुर. जिले के रुदावल कस्बा के गौरव पथ क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह करीब 2.30 से 3 बजे के बीच करीब 10 बदमाश एक घर में घुस गए. घर के अलग-अलग कमरों में सो रहे कुछ लोगों को कमरों में ही कुंडी लगाकर बंद कर दिया. एक अन्य कमरे में सो रहे अन्य परिजनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपी बदमाश घर में रखी करीब एक लाख रुपए की नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. घायल परिजनों ने रात को ही पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
कस्बा निवासी पीड़ित सतीश गुप्ता ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा है कि रात करीब 2.30 से 3 बजे के आसपास करीब 10 बदमाश लोहे के तार से कुंडी खोलकर घर में घुस आए. बदमाशों ने पहले तो कमरे में सो रहे सतीश गुप्ता के साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद बदमाशों ने अन्य कमरे में सो रहे उसकी पत्नी और बच्चों को बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर बंद कर दिया. तीसरे कमरे में सतीश का बेटा मनीष और उसकी पत्नी सो रहे थे. बदमाशों ने कमरे में घुसकर मनीष के साथ मारपीट की और उसके सिर में लोहे की रोड से हमला कर उसे घायल कर दिया.
पढ़ें : Loot in Kota : उधार लेकर जा रहे कर्मचारी पर चाकू से किया हमला, 31 लाख लूटकर फरार बदमाश
बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मनीष की पत्नी से अलमारी की चाबी ली और उसमें रखी करीब एक लाख रुपए की नकदी, एक सोने का टीका निकाल लिया. बदमाशों ने हथियार दिखाकर मनीष की पत्नी के गहने भी उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने रात को ही पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन आरोपियों का कहीं सुराग नहीं लगा.
रुदावल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार अलसुबह कस्बा के गौरव पथ क्षेत्र में सतीश गुप्ता नमक व्यक्ति के घर में बदमाश घुसने और चोरी करने की सूचना मिली थी. तुरंत कस्बा में नाकाबंदी कराई गई. पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वॉड, एफएसएल टीम ने जांच कर तथ्य जुटाए हैं.