ETV Bharat / state

डीग में बदमाशों ने मंदिर के पुजारी और सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

भरतपुर के डीग में कुछ बदमाशों की ओर से मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Attempted to kill the priest, पुजारी के साथ मारपीट का मामला
पुजारी और सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:07 AM IST

डीग (भरतपुर). क्षेत्र के गांव खोहरी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी और मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डो पर नामजद व्यक्तियों सहित 40-45 लोगों ने हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. यही नहीं बाद में मंदिर परिसर में भी तोड़फोड़ मचाई. जिसके बाद पुजारी ने यह मामला डीग कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है.

पुजारी और सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट

थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार शाम सतवीर ने राधा कृष्ण मंदिर आकर मंदिर पुजारी बजरंग दास और उनके साथ गाली-गलौज की और 24 घंटे में खत्म करने की धमकी दी. इस दौरान मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने सतवीर को भगा दिया.

चाने में मामला दर्ज

रात्रि में लगभग 10 बजे नेतराम, भरत, अतर सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों ने समूह में आकर मंदिर का गेट खोलकर पुजारी बजरंगदास पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट के साथ-साथ मंदिर परिसर में तोड़फोड़ और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. महंत पर हमला करने के लिए दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं टूटने पर धमकी देकर चले गए. साथ ही कह गए कि सुबह तक इन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

पढ़ें- जयपुर : कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार और परिवहन का खर्च वहन करेगा नगरीय निकाय

जाते-जाते उपद्रवी लोग उनके कमरे के बाहर से ताला लगा गए, ताकि वह बाहर नहीं जा सके. थोड़ी देर बाद पुलिस ने आकर गेट का ताला तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

डीग (भरतपुर). क्षेत्र के गांव खोहरी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी और मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्डो पर नामजद व्यक्तियों सहित 40-45 लोगों ने हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की. यही नहीं बाद में मंदिर परिसर में भी तोड़फोड़ मचाई. जिसके बाद पुजारी ने यह मामला डीग कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है.

पुजारी और सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट

थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार शाम सतवीर ने राधा कृष्ण मंदिर आकर मंदिर पुजारी बजरंग दास और उनके साथ गाली-गलौज की और 24 घंटे में खत्म करने की धमकी दी. इस दौरान मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने सतवीर को भगा दिया.

चाने में मामला दर्ज

रात्रि में लगभग 10 बजे नेतराम, भरत, अतर सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों ने समूह में आकर मंदिर का गेट खोलकर पुजारी बजरंगदास पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट के साथ-साथ मंदिर परिसर में तोड़फोड़ और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. महंत पर हमला करने के लिए दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं टूटने पर धमकी देकर चले गए. साथ ही कह गए कि सुबह तक इन्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे.

पढ़ें- जयपुर : कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार और परिवहन का खर्च वहन करेगा नगरीय निकाय

जाते-जाते उपद्रवी लोग उनके कमरे के बाहर से ताला लगा गए, ताकि वह बाहर नहीं जा सके. थोड़ी देर बाद पुलिस ने आकर गेट का ताला तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.