भरतपुर. जिले के कामां थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग से कट्टे की नोक (Minor raped at gunpoint in Bharatpur) पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उक्त मामले में थाना अधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि शनिवार की रात को पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
थाना अधिकारी ने आगे बताया कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे यह घटना पेश आई. वारदात के दौरान पीड़िता के पिता खेत में पानी देने गए थे. तब पीड़िता घर पर अपने भाई-बहनों के साथ थी. इसी बीच वह शौच के लिए बाहर आई, तभी आरोपी उसे कट्टे की नोक पर अपने साथ तबेले में ले गया. जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें - मेला देख लौट रहे बाइक सवार दंपती को ट्रक ने कुचला, हादसे में पत्नी की मौत
घटना के बाद जब आरोपी पीड़िता को छोड़कर जाने लगा तो लड़की जोर-जोर से रोने लगी. जिसकी आवाज को सुनकर मौके पर उसकी ताई और उसका बेटा आ गए और उन लोगों ने आरोपी युवक को भागते देख लिया. इसके बाद पीड़िता की ताई ने इसकी सूचना लड़की के पिता को दी. जिसके बाद पीड़िता को साथ लेकर उसके पिता शनिवार को थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.