ETV Bharat / state

विषाक्त पदार्थ खाने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत...पड़ोस के युवक पर लगा ये गंभीर आरोप

डीग में 14 वर्षीय बालिका की विषैला पदार्थ खाने से मौत (girl dead by consuming poisonous tablets in deeg) हो गई. मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

girl dead by consuming poisonous tablets in deeg
पड़ोस के युवक ने वीडियो वायरल की धमकी देकर खिलाई जहरीली गोलियां
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 1:27 PM IST

भरतपुर. जिले के डीग थाना क्षेत्र में रविवार को एक 14 वर्षीय बालिका की विषैला पदार्थ (girl dead by consuming poisonous tablets in deeg) का सेवन करने से मौत हो गई है. मृतका के पिता ने गांव मे रहने वाले एक युवक के खिलाफ उसकी बेटी की अश्लील क्लिप बना कर उसे ब्लैकमेल (accussed blackmailed by videos of minor in bharatpur) करने औप जबरन जहरीली गोलियां खिलाने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने बताया कि युवक के दिए गए गोली खाकर ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. आरोपी के खिलाफ सदर थाना डीग में मुकदमा दर्ज कराया है.

जबरन खिलाईं थी गोलियां: थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया कि मृतका के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि रविवार दोपहर वो अपने परिवार के साथ खेत पर गया हुआ था. घर पर उसकी 14 वर्षीय बेटी, भतीजा और प्रार्थी का बेटा घर पर मौजूद थे. इसी दौरान गांव का एक ही युवक जो अपनी बहनों के साथ गांव देशवार में रहता है, उसके घर पर आया. उसने अपने मोबाइल में बनाई गई उसकी बेटी की अश्लील वीडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी देते हुए दो तीन विषैली गोलियां देकर उसपर उन्हें खाने के लिए दबाव (accused forced minor to consume poisonous tablets in deeg) डाला.

विषाक्त पदार्थ खाने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत.

पढ़ें-Dungarpur Viral Audio : 'हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है...मेरे बच्चों का ख्याल रखना'...जानिए क्या है पूरा माजरा

अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से बेटी ने गोलियां खा ली. जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी. इलाज के लिए जब उसे घर से ले जाया जा रहा था तो आरोपी, उसकी बहन और जीजा ने उस पर हमला बोल दिया. जैसे तैसे उसने अपनी बेटी को कुम्हेर के राजकीय चिकित्सिलय में दाखिल कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन भरतपुर ले जाने के दौरान ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतका के शव का मेडीकल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

भरतपुर. जिले के डीग थाना क्षेत्र में रविवार को एक 14 वर्षीय बालिका की विषैला पदार्थ (girl dead by consuming poisonous tablets in deeg) का सेवन करने से मौत हो गई है. मृतका के पिता ने गांव मे रहने वाले एक युवक के खिलाफ उसकी बेटी की अश्लील क्लिप बना कर उसे ब्लैकमेल (accussed blackmailed by videos of minor in bharatpur) करने औप जबरन जहरीली गोलियां खिलाने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने बताया कि युवक के दिए गए गोली खाकर ही उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. आरोपी के खिलाफ सदर थाना डीग में मुकदमा दर्ज कराया है.

जबरन खिलाईं थी गोलियां: थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया कि मृतका के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि रविवार दोपहर वो अपने परिवार के साथ खेत पर गया हुआ था. घर पर उसकी 14 वर्षीय बेटी, भतीजा और प्रार्थी का बेटा घर पर मौजूद थे. इसी दौरान गांव का एक ही युवक जो अपनी बहनों के साथ गांव देशवार में रहता है, उसके घर पर आया. उसने अपने मोबाइल में बनाई गई उसकी बेटी की अश्लील वीडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी देते हुए दो तीन विषैली गोलियां देकर उसपर उन्हें खाने के लिए दबाव (accused forced minor to consume poisonous tablets in deeg) डाला.

विषाक्त पदार्थ खाने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत.

पढ़ें-Dungarpur Viral Audio : 'हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली है...मेरे बच्चों का ख्याल रखना'...जानिए क्या है पूरा माजरा

अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से बेटी ने गोलियां खा ली. जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी. इलाज के लिए जब उसे घर से ले जाया जा रहा था तो आरोपी, उसकी बहन और जीजा ने उस पर हमला बोल दिया. जैसे तैसे उसने अपनी बेटी को कुम्हेर के राजकीय चिकित्सिलय में दाखिल कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन भरतपुर ले जाने के दौरान ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतका के शव का मेडीकल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.