ETV Bharat / state

भरतपुर : डीग CHC पहुंचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन कर लोगों से की ये अपील - Deeg Hospital News

शुक्रवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग अस्पताल पहुंच कर जनरेटर और कलर सोनोग्राफी मशीन का फिता काटकर उद्घाटन किया. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की.

Deeg Hospital News, डीग अस्पताल न्यूज
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:31 PM IST

डीग (भरतपुर). प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि से डीग अस्पताल में जनरेटर और कलर सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराई, जिसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इसी के साथ मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों की जन समस्याओं को सुन अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोग सरकार पर दोषारोपण करते हैं, जबकि खुद सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे. इस वैश्विक महामारी को लेकर उनका कहना था, सरकार पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है.

इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को जब ही हराया जा सकता है, जब लोग 2 गज की दूरी बना कर रखेंगे और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करेंगे. अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पड़े पदों पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें- राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही, जयपुर में IPL की संभावना

इस मौके पर एएसपी बुग लाल मीणा, कार्यवाहक एसडीएम तहसीलदार सोहन सिंह नरूका, पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ, बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर, डॉ. मानसिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

डीग (भरतपुर). प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपनी विधायक निधि से डीग अस्पताल में जनरेटर और कलर सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराई, जिसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इसी के साथ मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों की जन समस्याओं को सुन अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोग सरकार पर दोषारोपण करते हैं, जबकि खुद सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे. इस वैश्विक महामारी को लेकर उनका कहना था, सरकार पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है.

इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को जब ही हराया जा सकता है, जब लोग 2 गज की दूरी बना कर रखेंगे और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करेंगे. अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पड़े पदों पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें- राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही, जयपुर में IPL की संभावना

इस मौके पर एएसपी बुग लाल मीणा, कार्यवाहक एसडीएम तहसीलदार सोहन सिंह नरूका, पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल जैफ, बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर, डॉ. मानसिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.