ETV Bharat / state

भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप, गले की हड्डी बनी ईआरसीपी योजना : सुभाष गर्ग - Rajasthan Hindi news

भरतपुर आए राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पर जमकर (Subhash Garg Targets BJP) हमला बोला है. उन्होंने यात्रा को फ्लॉप बताया है. साथ ही ईआरसीपी मुद्दे को भाजपा के गले की हड्डी कहा है.

Jan Aakrosh Yatra
जन आक्रोश यात्रा
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 5:19 PM IST

राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का बयान.

भरतपुर. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने बुधवार को भरतपुर दौरे पर (Subhash Garg Targets BJP) रहे. यहां उन्होंने 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर भरतपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकदल की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पर जमकर हमला बोला.

राज्यमंत्री गर्ग ने कहा कि भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप हो गई है. यात्रा में वही लोग नजर आ रहे हैं जो टिकटार्थी हैं. उन्होंने कहा कि अब ईआरसीपी भाजपा के गले की हड्डी बन गई है. ईआरसीपी हमारा मुख्य मुद्दा होगा और भाजपा को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. भरतपुर दौरे पर आए राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट भाजपा राज में ही तैयार हुआ था. उन्हीं की मुख्यमंत्री ने तैयार किया था. हमने तो सिर्फ उसे फॉरवर्ड करने का काम किया था. अशोक गहलोत ने ईआरसीपी के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी और काम भी शुरू हो गया.

पढ़ें. विधानसभा चुनाव पर राज्यमंत्री गर्ग का बयान, कहा - जाति नहीं, 36 कौम के आधार पर लड़ेंगे चुनाव

राज्य मंत्री गर्ग ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर पूर्वी राजस्थान की जनता में आक्रोश (BJP Jan Aakrosh Yatra) है. यही वजह है कि भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप हो गई है. जगह-जगह उसका विरोध हो रहा है. जन आक्रोश यात्रा में सिर्फ टिकटार्थी ही गाड़ी लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की जनता में आक्रोश है. ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी योजना है. सिंचाई, पीने का पानी और उद्योगों के लिए इस योजना से पानी मिलेगा.

राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का बयान.

भरतपुर. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने बुधवार को भरतपुर दौरे पर (Subhash Garg Targets BJP) रहे. यहां उन्होंने 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर भरतपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोकदल की जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पर जमकर हमला बोला.

राज्यमंत्री गर्ग ने कहा कि भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप हो गई है. यात्रा में वही लोग नजर आ रहे हैं जो टिकटार्थी हैं. उन्होंने कहा कि अब ईआरसीपी भाजपा के गले की हड्डी बन गई है. ईआरसीपी हमारा मुख्य मुद्दा होगा और भाजपा को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. भरतपुर दौरे पर आए राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट भाजपा राज में ही तैयार हुआ था. उन्हीं की मुख्यमंत्री ने तैयार किया था. हमने तो सिर्फ उसे फॉरवर्ड करने का काम किया था. अशोक गहलोत ने ईआरसीपी के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी और काम भी शुरू हो गया.

पढ़ें. विधानसभा चुनाव पर राज्यमंत्री गर्ग का बयान, कहा - जाति नहीं, 36 कौम के आधार पर लड़ेंगे चुनाव

राज्य मंत्री गर्ग ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर पूर्वी राजस्थान की जनता में आक्रोश (BJP Jan Aakrosh Yatra) है. यही वजह है कि भाजपा की जन आक्रोश यात्रा फ्लॉप हो गई है. जगह-जगह उसका विरोध हो रहा है. जन आक्रोश यात्रा में सिर्फ टिकटार्थी ही गाड़ी लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की जनता में आक्रोश है. ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान के लिए जीवनदायिनी योजना है. सिंचाई, पीने का पानी और उद्योगों के लिए इस योजना से पानी मिलेगा.

Last Updated : Dec 14, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.