भरतपुर. प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को डीग दौरे पर पहुंचे. इस अवसर पर राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने क्षेत्र के अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपराध करना बंद कर दो, नहीं तो ये नगर का बेटा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा देगा. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी हो यदि अपराध में लिप्त पाया गया, तो बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं.
राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि हमने समाज के लोगों को कहा है कि थोड़ी जनजागृति चलाइए. पुलिस को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. किसी भी अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, या तो अपराध करना छोड़ दें, नहीं तो ये नगर का बेटा उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देगा.
इससे पहले राज्यमंत्री जवाहर सिंह डीग के पूंछरी पहुंचे. यहां पर जनता ने राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का जेसीबी से पुष्पवर्षा कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया. जवाहर सिंह यहां से डीग होते हुए सीकरी पहुंचे. सीकरी में भी लोगों ने राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. गौरतलब है कि जवाहर सिंह बेढम नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे. राज्यमंत्री बने के बाद पहली बार जवाहर सिंह अपने गृह जिले और विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं.