ETV Bharat / state

भरतपुर के RBM जिला अस्पताल में अब कैंसर मरीजों की हो सकेगी कीमोथेरेपी - मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग

भरतपुर में बुधवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आरबीएम जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरणों और चिकित्सा सुविधाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इसके बाद यहां कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी और अन्य जरूरतमंद मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी.

Bharatpur News, कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी, आरबीएम जिला अस्पताल
भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने चिकित्सा सुविधाओं का किया ऑनलाइन लोकार्पण
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:19 PM IST

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में अब कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी और अन्य जरूरतमंद मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी. बुधवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरणों और चिकित्सा सुविधाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया. साथ ही कहा जा रहा है कि भविष्य में भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में और भी कई चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

आरबीएम जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

पढ़ेंं: चित्तौड़गढ़ में 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

ऑनलाइन लोकार्पण के दौरान सुभाष गर्ग ने बताया कि भरतपुर के जिला अस्पताल में आधुनिक उपकरणों और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनके विधायक निधि से 2 करोड़ 25 लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से 73 लाख रुपये मुहैया कराए गए हैं. साथ ही जिले के सभी विधायकों को विधायक निधि से चिकित्सालय के लिए आवश्यक राशि मुहैया कराने के लिए भी पत्र लिखा गया है, जिसके बाद कुछ विधायकों ने कुछ राशि मुहैया कराने की अनुशंसा भी की है.

अब इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल में 88 लाख 46 हजार रुपये की लागत से विकसित की गई अतिविशिष्ट चिकित्सा सेवाओं और आधुनिक मशीनों का चिकित्सा राज्यमंत्री ने ऑनलाइन लोकार्पण किया है. लोकार्पण की गई चिकित्सा सेवाओं और मशीनों में नॉन कोविड गहन चिकित्सा इकाई, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, 3 डायलिसिस मशीनें, डे-केयर कैंसर कीमोथेरेपी, एक नॉन-कोविड उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू), कोविड मरीज एग्जामिनेशन चेंबर और 500 एमए डिजिटल एक्सरे मशीन शामिल हैं.

पढ़ेंं: Special : कोरोना काल में बुरे दौर से गुजर रहे निजी स्कूल, 6 हजार से अधिक लोगों का रोजगार संकट में

जल्द तैयार होगा एक और ट्रॉमा सेंटर

कार्यक्रम के दौरान गर्ग ने जिला कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को मेडिकल कॉलेज के पास एक और ट्रॉमा सेंटर के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. इस दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कोरोना संक्रमण के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी चिकित्साकर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया.

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में अब कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी और अन्य जरूरतमंद मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल सकेगी. बुधवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरणों और चिकित्सा सुविधाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया. साथ ही कहा जा रहा है कि भविष्य में भरतपुर के मेडिकल कॉलेज में और भी कई चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

आरबीएम जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

पढ़ेंं: चित्तौड़गढ़ में 'टोको-कोरोना को फैलने से रोको' अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन

ऑनलाइन लोकार्पण के दौरान सुभाष गर्ग ने बताया कि भरतपुर के जिला अस्पताल में आधुनिक उपकरणों और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उनके विधायक निधि से 2 करोड़ 25 लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से 73 लाख रुपये मुहैया कराए गए हैं. साथ ही जिले के सभी विधायकों को विधायक निधि से चिकित्सालय के लिए आवश्यक राशि मुहैया कराने के लिए भी पत्र लिखा गया है, जिसके बाद कुछ विधायकों ने कुछ राशि मुहैया कराने की अनुशंसा भी की है.

अब इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल में 88 लाख 46 हजार रुपये की लागत से विकसित की गई अतिविशिष्ट चिकित्सा सेवाओं और आधुनिक मशीनों का चिकित्सा राज्यमंत्री ने ऑनलाइन लोकार्पण किया है. लोकार्पण की गई चिकित्सा सेवाओं और मशीनों में नॉन कोविड गहन चिकित्सा इकाई, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, 3 डायलिसिस मशीनें, डे-केयर कैंसर कीमोथेरेपी, एक नॉन-कोविड उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू), कोविड मरीज एग्जामिनेशन चेंबर और 500 एमए डिजिटल एक्सरे मशीन शामिल हैं.

पढ़ेंं: Special : कोरोना काल में बुरे दौर से गुजर रहे निजी स्कूल, 6 हजार से अधिक लोगों का रोजगार संकट में

जल्द तैयार होगा एक और ट्रॉमा सेंटर

कार्यक्रम के दौरान गर्ग ने जिला कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को मेडिकल कॉलेज के पास एक और ट्रॉमा सेंटर के निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. इस दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कोरोना संक्रमण के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी चिकित्साकर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.