डीग (भरतपुर). खनन माफियाओं ने रविवार को गांव शाहपुर के पास नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की जीप में ट्रेक्टर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर (Mining mafia attacked forest department car with tractor) दिया. जिनका टीम की ओर से पीछा किया गया लेकिन खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली सहित भागने में सफल रहे.
क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश ने बताया खोह थाना अंतर्गत गांव आढ़ावली की ओर से अवैध खनन कर पत्थरों से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सूचना मिली जिस पर वन विभाग की टीम ने आरएसी के जाब्ता के गांव शाहपुर के हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रॉली आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा किया गया.
लेकिन खनन माफियाओं ने गाड़ी को टक्कर मारते हुए निगोही बंधा की तरफ भाग गए. उन्होंने बताया जिनका हमारी टीम की ओर से पीछा किया गया. लेकिन खनन माफिया मौके से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस मामले की तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कराया गया है.