भरतपुर. यूके का एक प्रेमी जोड़ा साइकिल यात्रा कर लोगों को प्लास्टिक की थैली को हटाने का संदेश दे रहा है. साथ ही म्यांमार में रिफ्यूजिओ के लिए धन भी जुटा रहे हैं.ये प्रेमी जोड़ा लोगों को जागरूक करते हुए भरतपुर पहुंचा.
इस दौरान भरतपुर साईकिल क्लब के सदस्यों ने इनका भव्य स्वागत किया.यूके के वेबसाइट डिजाइनर किरण चौहान और नीदरलैंड की टीचर फ्रॉक रुसचेन दोनों ही प्रेमी वर्ल्ड टूर पर साइकिल से निकले हैं. यह साइकिल से 8 देशों की यात्रा करते हुए लंदन पहुंचेंगे.
दोनों ने बताया कि वे किसी खास उद्देश्य से इस साईकिल यात्रा पर निकले हैं. उनके मुख्य उद्देश्य हैं की.म्यांमार में रह रहे रिफ्यूजी के लिए धन की व्यवस्था करना और प्लास्टिक की थैली को हमेशा के लिए हटाना और लोगों को साईकिल चलाने के लिए भी जागरूक कर रहें हैं. उनका कहना है की साईकिल चलाने से शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहता है.